क्या 15 मिनट में दिनभर के लिए चार्ज हो जाता है Redmi Note 11? यहां लें पूरी जानकारी

Impact Feature

अब तक की सबसे बेस्ट पेशकश के अपने दावे के साथ, Redmi अपनी #RedmiNote11Pro Series को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है.

Advertisement
Redmi Redmi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST
  • Redmi की पहचान किफायती दामों में बेहतरीन मोबाइल फोन बनाने की रही है.
  • Redmi Note 11 Pro सीरीज़ में AMOLED स्क्रीन है जो कलर्स को और भी निखार देती है.
  • 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले आपको हमेशा स्मूद और सुपरफास्ट एक्सपीरियंस देता है.

एक टेक कंपनी के तौर पर Xiaomi "फास्ट चार्जिंग" के मामले में सबसे आगे रही है. बहुत वक्त नहीं बीता जब Xiaomi 11i के साथ कंपनी ने मार्केट में धमाकेदार एंट्री की थी और अब Redmi Note 11 Pro सीरीज़ के साथ भी चार्जिंग की इसी खूबी को वह नए रूप में लेकर आ रही है. अब तक की सबसे बेस्ट पेशकश  के अपने दावे के साथ , Redmi अपनी #RedmiNote11Pro Series को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है.

Advertisement

Redmi की पहचान किफायती दामों में बेहतरीन मोबाइल फोन बनाने की रही है. अब कंपनी ने अपनी लेटेस्ट पेशकश में 67W टर्बो चार्ज को मार्केट में उतारा है, जो इस कैटिगरी में चार्जिंग की सबसे तेज़ टेक्नोलॉजी है.

Redmi Note 11 Pro का हर हिस्सा कमाल का है. Redmi Note 11 Pro सीरीज़ में AMOLED स्क्रीन है जो कलर्स को और भी निखार देती है. 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के मुताबिक हाइएस्ट इमेज रिजोल्यूशन इमेज सेंसर है. ये न सिर्फ एक फ्लैगशिप फीचर है बल्कि इस प्राइस रेंज में यह फीचर कहीं और मिल पाना नामुमकिन है.

120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले आपको हमेशा स्मूद और सुपरफास्ट एक्सपीरियंस देता है. इसमें किसी तरह का इनपुट लैग या ऐनिमेशन लैग भी नहीं मिलता है. 3.0 रीडिंग मोड के साथ 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस, सनलाइट सीधा पड़ने पर भी आपके पढ़ने का एक्सपीरियंस अव्वल दर्जे का बनाए रखती है.

Advertisement

ऐसे अडवांस फीचर के साथ, Redmi Note 11 Pro सीरीज 15 मिनट में ही ऐसा चार्ज होती है कि आपको दिनभर उसे दोबारा चार्जिंग बटन पर लगाने की जरूरत नहीं होती है.  ऐसी खूबियां ही मोबाइल को कंप्लीट पैकेज बनाती है और इसे बेस्ट भी बनाती है.

ये प्रतिस्पर्धियों के लिए भी एक सबक है, Redmi सिखा रहा है कि कैसे कंज्यूमर की उम्मीदों और दूसरी बातों पर पर खरा उतरा जा सकता है!

#RedmiNote11Pro सीरीज के संग, अब आप अपने फोन को दिनभर इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ 15 मिनट में चार्ज कर सकते हैं. नए बेंचमार्क गढ़ने के लिए मशहूर Redmi Note Series भारत की सबसे पसंदीदा स्मार्टफोन ब्रैंड सीरीज होने की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए फिर से तैयार है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement