आजतक हेल्थ समिट 2025 में चाइल्ड हेल्थ को लेकर 'स्वस्थ बचपन, निरोग जीवन' नाम के सेशल में चर्चा हुई. इसमें अपोलो अस्पताल के पूर्व HOD, पीडियाट्रिक्स डॉक्टर सुशील के- काबरा, मेदांता- द मेडिसिटी की पीडिएट्रिक विभाग की सीनियर डायरेक्टर डॉ. नीलम मोहन, डॉ. रवि मलिक, पीडियाट्रीशियन एवं सीएमडी मलिक रेडिक्स हॉस्पिटल, प्रोफेसर, सेंटर फॉर कम्यूनिटी मेडिसिन, एम्स नई दिल्ली के डॉक्टर संजय के राय ने अपनी बात रखी. देखिए पूरी बातचीत.