Stress Management Tips: जब भी इंसान तनाव में होता है तो घंटो तक एक ही चीज के बारे में सोचता रहता है. उसे लगता है कि दुनिया में उसकी परेशानी ही सबसे बड़ी है, लेकिन अगर हम ठान ले तो तनाव को खुद से दूर कर सकते हैं. इसलिए आज हम बताएंगे कुछ ऐसे तरीके, जिन्हें अपनाकर आप अपने स्ट्रेस को अलविदा कह सकते हैं. ये तरीके तेज दिमाग वाले लोग अक्सर अपनाते हैं और यही वजह है कि ऐसे लोग किसी बात की ज्यादा चिंता नहीं करते हैं.
समझदार लोग चुटकियों में अपनी चिंता को अलविदा कह देते हैं. यही वजह है कि वो अपने जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं. जो लोग दिमागी रूप से मजबूत होते हैं, वही अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं.
स्ट्रेस को कैसे कहें अलविदा
1. जब भी तनाव महसूस हो तो उसे अपने ऊपर हावी ना होने दें. कई लोग स्ट्रेस की स्थिति में पूरे टाइम सोचते रहते हैं. लेकिन वो ये नहीं जानते की तनाव सिर्फ जिंदगी का वो हिस्सा है जो कुछ समय बाद चला जाएगा. इसलिए स्ट्रेस को अपने ऊपर हावी ना होने दें.
2. तनाव को एक घटना समझकर भूल जाएं और अपने जीवन में आगे बढ़ें क्योंकि जितना आप उसके बारे में सोचेंगे उतना ही परेशान होंगे.
3. सफल लोगों का अलग दिमाग नहीं होता है, बस उनके सोचने का नजरिया अलग होता है. अगर आप किसी मुसीबत में फंस गए हैं तो उससे निकलने का उपाय सोचें ना कि उसका तनाव लें.
4. ज्यादा तनाव लेने से इंसान की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है. इससे आगे चलकर मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारियां भी हो सकती हैं. जब भी स्ट्रेस फील हो तो खुद के बारे में सोचें और अपना ध्यान किसी और चीज में लगाएं.
5. जितना हो सके सकारात्मक लोगों के साथ रहें क्योंकि इससे आपके दिमाग में नेगेटिव विचार नहीं आएंगे और आप खुद को तनावमुक्त महसूस करेंगे.
6. स्ट्रेस से मुक्ति पाने के लिए एक्सरसाइज और योगा करें. इससे आपके ब्रेन में हैप्पी होरमोन रिलीज होंगे और तनाव भी जाने लगेगा.
aajtak.in