टैटू बनवाने का सोच रहे हैं? हो सकते हैं इस जानलेवा बीमारी के शिकार, ये गलती करने से बचें

टैटू बनवाना आजकल के समय में फैशन बन गया है. हाल ही में टैटू बनवाने की वजह से वाराणासी में 12 लोग HIV पॉजिटिव पाए गए हैं. इन लोगों ने हाल-फिलहाल में ही टैटू बनवाया था. टैटू बनवाते समय अक्सर लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते कि इसके लिए जिस निडिल का इस्तेमाल किया जा रहा है वह नई है या पुरानी. तो अगर आपको भी टैटू बनवाने का शौक है तो कुछ बातों का ख्याल रखना काफी जरूरी है. आइए जानते हैं.

Advertisement
टैटू बनवाने का सोच रहे हैं? हो सकते हैं इस जानलेवा बीमारी के शिकार (Photo/ Credit: Getty Images) टैटू बनवाने का सोच रहे हैं? हो सकते हैं इस जानलेवा बीमारी के शिकार (Photo/ Credit: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

वाराणसी के पं. दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पिछले दो महीनों में हुई जांच में 12 युवाओं के HIV पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इस संक्रमण के पीछे का कारण टैटू बनवाया जाना बताया जा रहा है. सभी युवाओ ने  हाल-फिलहाल में टैटू बनवाए था. आमतौर पर टैटू बनवाते वक़्त अक्सर युवा इस बात का ध्यान नहीं रखते कि जिस नीडल से टैटू बनाया जा रहा, वो नया है या इस्तेमाल किया हुआ है. यही HIV पॉजिटिव होने की वजह बन रही है. ज्यादा पैसे के लालच में टैटू बनाने वाले आर्टिस्ट एक ही सुई का इस्तेमाल करते हैं और लोगों की जिंदगी को दांव पर लगा देते हैं.

Advertisement

अस्पताल की एंटी रेट्रोवायरल ट्रीटमेंट सेंटर की डॉक्टर प्रीति अग्रवाल के अनुसार, "जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, पहले उन्हें नियमित बुखार आता था. फिर बॉडी कमजोर होती चली जा रही थी. काफी इलाज के बाद जब HIV जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई.''

वाराणसी के बड़ागांव निवासी संतोष (परिवर्तित नाम) की उम्र 20 साल है. उन्होंने अपने गांव में लगे मेले में टैटू बनवाया. इसके कुछ महीने बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, बुखार लगातार बना रहा और कमजोरी भी बनी रही. संतोष ने वायरल, टाइफाइड, मलेरिया, डेंगू समेत तमाम चेकअप कराए. दवाइयां भी लगातार चलती रहीं लेकिन आराम नहीं मिला. संतोष ने जब वाराणसी आकर दिखाया तो डॉक्टरों ने HIV जांच कराई. जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

संतोष ने डॉक्टर को बताया कि उसकी शादी नहीं हुई है, न ही उसने किसी से कभी शारीरिक संबंध बनाए और न कभी किसी कारण से उसे संक्रमित खून चढ़ाया गया, ऐसे में वह HIV पॉजिटिव कैसे हो सकता है?

Advertisement

वाराणसी के नगवां की रहने वाली 25 साल की रानी (परिवर्तित नाम) ने फेरी वाले से टैटू बनवाया. उसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई. डॉक्टर की सलाह के बाद नॉर्मल टेस्ट के साथ HIV टेस्ट भी कराया गया. HIV टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो रानी की स्थिति भी बिल्कुल संतोष जैसी थी. यानी न शादी हुई है, न और कुछ.

एक ही निडिल से कई लोग बनवा रहे हैं टैटू

चौंकाने वाली बात यह है कि इन लोगों ने न तो किसी से कभी असुरक्षित यौन संबंध बनाए थे, न ही कभी संक्रमित इंजेक्शन लगवाया था. जब इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो ये लोग हैरान रह गए. ज्यादातर की उम्र 20 से 25 साल के बीच है. डॉ. प्रीति के अनुसार, इन मरीजों की काउंसलिंग करने के बाद पता चला कि टैटू बनवाने के बाद से ही इनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी." दरअसल, टैटू बनवाने के लिए जिस सुई का इस्तेमाल किया गया, वही संक्रमित थी. इस सुई का इस्तेमाल कई लोगों के शरीर पर टैटू बनवाने के लिए किया गया था.

जिस निडिल से टैटू बनाया जाता है, वह काफी महंगी होती है. एक निडिल से एक ही व्यक्ति को टैटू बनवाना चाहिए. एक बार यूज किए गए निडिल का दोबारा से इस्तेमाल नहीं करना चाहिए वरना यह जानलेवा साबित हो सकता है.

Advertisement

डॉक्टर के अनुसार, अगर आपने हाल में टैटू बनवाया है, तो तुरंत सतर्क हो जाएं और HIV टेस्ट कराएं, कभी किसी फेरी वाले से टैटू न बनवाएं.

टैटू बनवाते समय इन बातों का खास ध्यान रखें 

अपने सामने नए नीडल का इस्तेमाल कराएं.
ब्रांडेड नीडल का उपयोग करें.
एक्सपायरी डेट जरूर पढ़ लें ,जांच परख लें.
टैटू बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली हर चीज की जांच परख सावधानी से कर लें.

(इनपुट बृजेश कुमार)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement