आज के इस भाग-दौड़ भरे जीवन में अधिकतर लोग चिंता में डूबे रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके दिमाग में आने वाले ये चिंताजनक विचार आपकी मेंटल हेल्थ के लिए काफी नुकसानदायक हो सकते हैं. कई लोग हमेशा स्ट्रेस और अवसादग्रस्त विचारों में खोए रहते हैं, जिससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है और आगे चलकर ऐसे लोग मेंटल हेल्थ प्रोब्लम्स का शिकार हो जाते हैं.
चिंताजनक विचारों से कैसे पाएं छुटकारा?
1. अपने होश ना खोएं- जब भी आपको किसी बात की चिंता सताए तो अपने माइंड को दूसरी तरफ डायवर्ट करें क्योंकि सोच में डूबा इंसान अपने होश खो देता है. इसलिए चिंताजनक विचारों से बाहर निकलने के लिए रिएलिटी को फेस करना सीखें.
2. सचेत रहने की कोशिश करें- चिंताजनक विचारों से छुटकारा पाने के लिए वर्तमान में जीना सीखें और सचेत रहने का प्रयास करें.
3. गहरी सांस लें- जब आपको चिंताजनक विचार सताएं तो धीमी गहरी सांस लें. ऐसा करने से आपको मानसिक शांति मिलेगी और तनाव से भी मुक्ति मिलेगी.
4. शांत रहने का प्रयास करें- चिंताजनक विचारों से मुक्ति पाने के लिए अपना ध्यान उन चीजों की तरफ लगाएं, जिससे आपको शांति मिलती हो.
5. लिखने की आदत डालें- रोजाना एक डायरी में कुछ लिखने की आदत डालें. इससे आपके दिमाग में चिंताजनक विचार नहीं आएंगे और मानसिक शांति का अनुभव होगा.
6. भविष्य की ज्यादा चिंता ना करें- अधिकतर लोग अपने भविष्य को लेकर कुछ ज्यादा ही चिंता में रहते हैं. जबकि हमें वर्तमान में जीने की कोशिश करनी चाहिए और इस बात की चिंता नहीं करना चाहिए कि कल क्या होगा.
7. करीबियों के साथ वक्त बिताएं- जितना आप अकेले रहेंगे, उतना ही चिंताजनक विचार आपको परेशान करेंगे. इसलिए अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएं.
8. माइंडफुल एक्सरसाइज करें- रोजाना मेडिटेशन और योगा करने की आदत डालें. इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी और चिंताजनक विचार दिमाग में नहीं आएंगे.
aajtak.in