फैक्ट चेक: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की संपत्ति 72 हजार नहीं, डेढ़ करोड़ रुपये है

UP Elections 2022: चुनावी माहौल के बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोग सीएम योगी आदित्यनाथ की संपत्ति को लेकर एक हैरान करने वाला दावा कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी के इस नेता के पास चल-अचल संपत्ति के नाम पर सिर्फ एक जोड़ी सोने के कुंडल, सोने की एक चेन और एक मोबाइल फोन है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की कुल चल-अचल संपत्ति 72 हजार रुपये है.
सच्चाई
चुनाव आयोगी की वेबसाइट में दाखिल एफिडेविट के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ की कुल चल-अचल संपत्ति करीब 1.54 करोड़ रुपये है.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का चुनाव 23 फरवरी को होना है. इस चरण में 9 जिलों की 60 सीटों पर वोटिंग होगी. सियासी तौर पर यह चरण काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इसमें गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाले रायबरेली में भी वोट डाले जाएंगे.

इस चुनावी गहमागहमी के बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोग योगी आदित्यनाथ की संपत्ति को लेकर एक हैरान करने वाला दावा कर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि उनके पास चल-अचल संपत्ति के नाम पर सिर्फ एक जोड़ी सोने के कुंडल, सोने की एक चेन और एक मोबाइल फोन है. इन तीनों की कुल कीमत सिर्फ 72 हजार रुपये बताई जा रही है. ऐसा कहते हुए लोग सीएम योगी की तारीफ कर रहे हैं कि वो एक सन्यासी हैं और धन-संपत्ति इकट्ठा करने में उनकी कोई रुचि नहीं है.

Advertisement

मिसाल के तौर पर, एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “कान मे सोने का कुण्डल भार 20 ग्राम कीमत 49000 (क्रय कीमत). गले मे सोने की डोर में रूद्राक्ष माला भार 10 ग्राम कीमत 10000. सैमसंग मोबाईल अदद एक कीमत 12000. कुल संपत्ति 72000. ये कुल चल अचल संपत्ति है योगी महाराज की. इसीलिए तो त्रेतायुग में राम जी कह गए कि सन्यासी से अच्छा राजा कोई नही हो सकता.”


फेसबुक से लेकर ट्विटर तक ये दावा वायरल है.

हमने पाया कि योगी आदित्यनाथ की संपत्ति को लेकर सोशल मीडिया पर जो दावा किया जा रहा है, वो भ्रामक है. चुनाव आयोग में दाखिल किए गए एफिडेविट के मुताबिक, उनकी कुल चल-अचल संपत्ति करीब 1.54 करोड़ रुपये है.
 
कितना है सीएम योगी का बैंक बैलेंस ओर प्रॉपर्टी?  

योगी आदित्यनाथ विधनसभा का चुनाव पहली बार लड़ रहे हैं. उन्होंने 4 फरवरी 2022 को गोरखपुर शहर से अपना नामांकन दाखिल किया था. इस दौरान उन्होंने एफिडेविट के जरिये अपनी संपत्ति के बारे में भी बताया था.

Advertisement

चुनाव आयोगी की वेबसाइट पर यह एफिडेविट देखा जा सकता है. इसमें दी गई जानकारी के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ के अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में करीब 1 करोड़ 15 लाख रुपये जमा हैं और 51 हजार रुपये नकद हैं. इसके अलावा उनके पास डाक घर की विभिन्न स्कीमों के तहत 37.57 लाख रुपये हैं.

साथ ही, उनके पास 49 हजार रुपये कीमत वाले सोने के कुंडल, 20 हजार रुपये की सोने की चेन, 12 हजार रुपये का मोबाइल फोन, 1 लाख रुपये की रिवॉल्वर और 80 हजार रुपये की रायफल भी है.  

योगी आदित्यनाथ के पास कोई अचल संपत्ति, यानी मकान या जमीन नहीं है. वर्तमान में उन पर कोई मुकदमा नहीं चल रहा है.


पांच साल में 59 लाख रुपये बढ़ी संपत्ति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते पांच साल में योगी आदित्यनाथ की संपत्ति 59 लाख रुपये बढ़ गई. पांच साल पहले जब वो एमएलसी चुने गए थे, तब उनकी संपत्ति करीब 96 लाख थी. वहीं, 2014 के लोकसभा चुनावों के वक्त उनकी संपत्ति तकरीबन 72 लाख थी.

सीएम योगी से करीब 27 गुना अमीर हैं अखिलेश यादव

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मैनपुरी जिले की करहल सीट से 31 जनवरी को नामांकन दाखिल किया था. एफिडेविट के मुताबिक उनकी चल-अचल संपत्ति करीब 40 करोड़ रुपये है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement