किसी छोटे बच्चे पर बेरहमी से हमला करते कुत्ते का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. कई लोगों का कहना है कि ये डराने वाली घटना दिल्ली के रोहिणी इलाके में हुई है.
वीडियो में दो बच्चों के साथ एक महिला किसी रिहाइशी इलाके में टहलती दिखती है. थोड़ी देर बाद एक घर से काले रंग का एक कुत्ता बाहर आता है और इनमें से एक बच्चे को जमीन पर गिराकर उस पर हमला कर देता है. दूसरा बच्चा किसी तरह वहां से भाग जाता है. वहां मौजूद लोग इस बच्चे को बचाने की कोशिश करते भी नजर आते हैं.
एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "कुत्ता नहीं छोटी गाय पुंगनूर पालें. #रोहिणी_हादसा, भयावह, भयंकर, भयानक, असहनीय, निरुत्तर. Dog (कुत्ता) पालने वाले व्यक्तियों के लिए सन्देश. उस बच्चे के परिवार वालों से पूछें कि उन पर क्या बीत रही है? शायद कुछ लोगों का बुद्धि विकास हो जाए."
कई सारे लोग '#रोहिणी_हादसा' हैशटैग के साथ इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो हाल-फिलहाल का है, और न ही भारत का. दरअसल, ये 2022 में थाईलैंड में हुई एक घटना का पुराना वीडियो है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें थाईलैंड के न्यूज आउटलेट 'पटाया न्यूज' की 22 जून, 2022 की रिपोर्ट में इसका स्क्रीनशॉट मिला. खबर के मुताबिक, ये घटना 20 जून, 2022 को साउथ पटाया के एक गांव में हुई थी, जब एक नैनी (बच्चों की देखभाल करने वाली आया) दो बच्चों को टहलाने के लिए बाहर निकली थी. इनमें से एक बच्चा दो साल का था, और दूसरा चार साल का.
रिपोर्ट के मुताबिक इस इलाके में मौजूद एक घर के मालिक ने कचरा बाहर निकालने के बाद दरवाजा खुला ही छोड़ दिया था. इसी दरवाजे से उसका कुत्ता बाहर आ गया. और फिर कुत्ते ने बाहर टहल रहे दो साल के बच्चे पर हमला कर दिया. हमले में बच्चे का जबड़ा टूट गया था और उसे सिर और गाल में भी गंभीर चोटें आई थीं. तब, इस बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसे 200 टांके लगाए गए थे. घायल बच्चे के माता-पिता ने पटाया पुलिस स्टेशन में कुत्ते के मालिक के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.
इस घटना के बारे में उस वक्त थाई भाषा की न्यूज वेबसाइट्स में भी कई खबरें छपी थीं. इनमें से एक वेबसाइट ने अस्पताल में भर्ती होने के बाद इस बच्चे की तस्वीर भी छापी थी. खबर में ये भी बताया गया है कि जिस कुत्ते ने इस बच्चे को काटा था वो 70 किलो वजन वाला पिटबुल था. इससे पहले ये कुत्ता दो और लोगों को काट चुका था.
71 प्रतिशत लोगों ने माना, कुत्तों के हमले आम हैं...
कुत्तों द्वारा लोगों पर किए जाने वाले हमलों से संबंधित एक हाल ही में हुए सर्वे के मुताबिक 71 प्रतिशत लोगों ने माना है कि उनके इलाके में आवारा और पालतू कुत्तों के इनसानों पर हमले की घटनाएं आम हैं. ये सर्वे लोकल सर्कल्स नाम की एक संस्था ने देश के 366 जिलों में किया है.
ज्योति द्विवेदी