फैक्ट चेक: राहुल गांधी नहीं बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ी किताब पढ़ रही थीं स्मृति ईरानी  

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह राहुल गांधी की किताब पढ़ती नजर आ रही हैं. वह जिस किताब पढ़ती दिख रही हैं, उसके कवर पर राहुल गांधी की तस्वीर है और लिखा है, ‘Rahul Gandhi’s day-to-day schedule 2022-2023’. इंडिया टुडे के फैक्ट चेक में वायरल तस्वीर एडिटेड निकली. जानते हैं इस फोटो की सच्चाई.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साल 2022-2023 से जुड़े शेड्यूल की किताब पढ़ रही हैं.
सच्चाई
वायरल तस्वीर एडिटेड है. असली तस्वीर में स्मृति ईरानी पीएम मोदी से जुड़ी किताब पढ़ रही थीं.

सुमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनके गढ़ यानी अमेठी में हराने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अकसर उन पर निशाना साधती रहती हैं. वहीं कांग्रेस के नेता भी उनकी आलोचना करने का कोई मौका नहीं गंवाते. 

कांग्रेस के साथ उनके आरोप-प्रत्यारोप के इस सिलसिले के बीच अब स्मृति ईरानी की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें वो एक ऐसी किताब पढ़ रही हैं जिसके कवर पर राहुल गांधी की तस्वीर है और लिखा है, ‘Rahul Gandhi’s day-to-day schedule 2022-2023’.   

Advertisement

एक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, “कर्म बड़ा होता है दुश्मन भी उस शख्सियत को पढ़ने लगते हैं !”   

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि राहुल गांधी से जुड़ी किताब पढ़ रही स्मृति ईरानी की ये तस्वीर एडिटेड है. असली तस्वीर में वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी एक किताब पढ़ रही थीं. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?   

हमने वायरल तस्वीर में दिख रही किताब को उसके टाइटल से सर्च किया. हमें इस टाइटल वाली कोई किताब नहीं मिली.

जब हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया तो ये ट्विटर पर मौजूद थी. इसे 18 सितंबर, 2022 को खुद स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया था. इस तस्वीर में वो जिस किताब को पढ़ती हुई दिख रही हैं उसका टाइटल है ‘Modi@20’. और उसके कवर पर राहुल की नहीं बल्कि पीएम मोदी की तस्वीर है.   

Advertisement

इसी तस्वीर को एडिट करके अब वायरल किया जा रहा है.    

स्मृति ईरानी ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में गांधी परिवार की पारंपरिक सीट अमेठी में राहुल गांधी को चुनौती दी थी. हालांकि वो एक लाख से ज्यादा वोटों से हार गईं लेकिन साल 2019 के आम चुनाव में उन्होंने राहुल को 50 हजार से ज्यादा वोटों से मात दे दी.

अमेठी से तीन बार सांसद रह चुके राहुल ने 2019 में अमेठी के अलावा केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ा था. वायनाड में मिली जीत ने ही लोकसभा में उनकी एंट्री सुनिश्चित की थी. 

अमेठी में मिली जीत के बाद से ही बीजेपी राहुल गांधी पर हमला करने के लिए अक्सर स्मृति ईरानी को आगे करती है.   

इसी साल सितंबर में स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए किया गया तंज चर्चा में रहा था. उन्होंने कहा था कि राहुल ने कन्याकुमारी से यात्रा शुरू तो की लेकिन वहां मौजूद स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने सिर नहीं झुकाया. हालांकि कांग्रेस ने इसका खंडन किया और कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी ये स्पष्ट किया गया कि राहुल, यात्रा के आगाज से पहले कन्याकुमारी में मौजूद स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के दर्शन करने लिए गए थे. 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement