तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के चलते 4000 से भी ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 5600 से भी ज्यादा इमारतें तबाह हो गई हैं. घटना के बाद से लगातार दिल दहला देने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं.
भूकंप की इन खबरों से जोड़ते हुए जानवरों की कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसे ही एक वीडियो में कुछ लोगों को कंक्रीट के मलबे में दबी एक बिल्ली को बचाने की कोशिश करते देखा जा सकता है.
एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "एक वीडियो जो इनसानियत में आपका विश्वास कायम रखता है. #earthquake #Syria #turkeyearthquake2023". इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इसी तरह, एक तस्वीर भी काफी वायरल हो रही है जिसमें एक कुत्ता कंक्रीट के बड़े-बड़े टुकड़ों के पास बैठा है. वो कातर निगाहों से ऊपर की ओर देख रहा है. उसके पंजे के पास किसी इंसान का हाथ दिखाई दे रहा है. ऐसा लग रहा है कि वो इंसान कंक्रीट के मलबे के नीचे दबा हुआ है. इस दुखद तस्वीर को भी लोग तुर्की-सीरिया के हालिया भूकंप से जोड़कर शेयर कर रहे हैं.
मिसाल के तौर पर, एक ट्विटर यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, 'इंटरनेट पर आज की सबसे दुखद तस्वीर.'
इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि बिल्ली को बचाने वाला वीडियो और कंक्रीट के ढेर के पास बैठे कुत्ते की तस्वीर- दोनों ही पुराने हैं. जाहिर है, इनका तुर्की-सीरिया के हालिया भूकंप से कुछ लेना-देना नहीं है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
सबसे पहले हमने बिल्ली को बचाने वाले वीडियो के कीफ्रेम्स निकालकर उन्हें रिवर्स सर्च किया. इससे हमें ये वीडियो चार नवंबर, 2020 को प्रकाशित 'डेली स्टार' की एक रिपोर्ट में मिला.
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि तुर्की के इजमिर शहर में एक भूकंप के बाद एक बिल्ली करीब चार दिन तक मलबे के नीचे दबी रही. इसके बाद बचाव कर्मियों ने किसी तरह उसकी जान बचाई और उसे अस्पताल ले गए.
बिल्ली के बचाव अभियान से जुड़े इस वाकये को लेकर और भी कई मीडिया वेबसाइट्स ने खबर छापी थी. जाहिर है, ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं हो सकता.
क्या है कुत्ते वाली तस्वीर की कहानी?
इस फोटो को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें स्टॉक फोटो वेबसाइट 'एलेमी' और 'शटरस्टॉक' पर मिली. यहां ये तस्वीर साल 2018 में अपलोड की गई थी.
ये तस्वीर चेक रिपब्लिक में रहने वाले 'Jaroslav Noska' नाम के एक फोटोग्राफर ने खींची थी. 'Noska' ने अक्टूबर 19, 2018, को अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी कुत्ते की इस तस्वीर को शेयर किया था. हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं कर पाए कि ये तस्वीर कहां खींची गई थी, लेकिन इतना साफ है कि इसका तुर्की-सीरिया में हाल ही में आए भूकंप से कुछ लेना-देना नहीं है.
(इनपुट: संजना सक्सेना)
ज्योति द्विवेदी