कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में अक्सर सेलेब्रिटी आते रहते हैं. कपिल अपने शो में आने वाले इन मेहमानों की और मेहमान कपिल की खिंचाई करते हैं. वहीं कई बार इस शो को लेकर विवाद भी सामने आ चुके हैं. इधर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी सारे लोग ऐसा कह रहे हैं कि कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने शो में आईं गायिका मैथिली ठाकुर को गले लगाने की कोशिश की, जिससे वो असहज हो गईं.
मिसाल के तौर पर, एक फेसबुक यूजर ने लिखा, 'कपिल शर्मा शो में कपिल ने मैथिली को गले लगाना चाहा (जैसा कि बालिवुडियों में चलन है, अरबियों की भांति गले लगकर अभिवादन करना) और मैथिली असहज हो गई क्योंकि उसके वह संस्कार नही हैं. मैंने कभी मैथिली को छोटी ड्रेस पहने, डबल मीनिंग गाने गाते या चिल्लाते तक नही सुना. वर्तमान में जहां हर गायक फूहड़पन, पश्चिमी वेशभूषा, बनावटी अंग्रेजी इत्यादी से ग्रसित है, वहां इस बेटी ने अपनी गरिमा और संस्कारों को बचा कर रखा है. एक गायिका के तौर पर और उससे भी अधिक एक सनातनी महिला के रूप में मैं मैथिली ठाकुर का सम्मान करता हूं.'
काफी सारे लोग इस बात को सच मान रहे हैं और कपिल शर्मा को बुरा-भला कह रहे हैं.
ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि मैथिली ठाकुर के 'द कपिल शर्मा शो' कार्यक्रम में असहज होने की बात बेबुनियाद है. उनके पिता रमेश ठाकुर ने 'आजतक' को ये बताया है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
कीवर्ड सर्च के जरिये तलाशने पर हमें 'द कपिल शर्मा शो' के कार्यक्रम का वो एपिसोड मिल गया, जिसमें मैथिली ठाकुर गई थीं. 'सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन' के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इसे चार जून, 2016 को अपलोड किया गया था.
इस वीडियो में मैथिली को अपने म्यूजिक टीचर के साथ दर्शक दीर्घा में बैठे देखा जा सकता है.
शो के दौरान कपिल दर्शकों से मुखातिब होते हैं और मैथिली के म्यूजिक टीचर से बातचीत करते हैं. टीचर बताते हैं कि वो अपनी स्टूडेंट मैथिली के साथ मुंबई आए हैं. इसके बाद मैथिली 'जो भेजी थी दुआ' गाना सुनाती हैं. इसे सुनकर लोग खूब तालियां बजाते हैं. कपिल, उन्हें स्टेज पर बुलाते हैं. उनकी गायिकी की तारीफ करते हुए उनके कंधे पर हाथ रखते हैं और कहते हैं, 'जोरदार तालियां छोटी बच्ची के लिए'. इसके बाद वो उन्हें एक मोबाइल फोन भेंट करते हैं. साथ ही उनके सिर को चूमते हैं. वीडियो में मैथिली मुस्कुराती हुई दिखाई देती हैं. इसमें कपिल, मैथिली को कहीं भी गले नहीं लगाते.
इस बारे में पुख्ता जानकारी पाने के लिए हमने मैथिली के पिता रमेश ठाकुर से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि कपिल शर्मा ने मैथिली को असहज महसूस कराया. वो कहते हैं, 'मैथिली साल 2016 में कपिल शर्मा के शो में गई थी. मेरी नजर में किसी को गले लगाने में कोई बुराई नहीं है. उसके नाम और फोटो के साथ लोग अक्सर लाइक्स और शेयर्स पाने के मकसद से कुछ भी शेयर करते रहते हैं.'
बात साफ है, बिना किसी सबूत के ऐसा कहा जा रहा है कि कपिल शर्मा ने अपने शो में मैथिली ठाकुर को गले लगाने की कोशिश की जिससे वो असहज हो गईं.
ज्योति द्विवेदी