टूथपेस्ट की ट्यूब के निचले हिस्से में बने रंगीन डिब्बों की ओर कई बार आपका ध्यान भी गया होगा. लेकिन क्या इन डिब्बों का रंग टूथपेस्ट की सामग्री की ओर इशारा करता है? सोशल मीडिया पर कई लोगों का यही मानना है. ऐसा कहा जा रहा है कि अगर टूथपेस्ट की ट्यूब में नीचे हरा डिब्बा बना हो, तो इसका मतलब है कि उसे बनाने में पूरी तरह प्राकृतिक सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. इसी तरह अगर काले रंग का डिब्बा बना हो, तो इसका मतलब है कि टूथपेस्ट सिर्फ और सिर्फ केमिकल्स से बना है.
लाल रंग के डिब्बे का मतलब टूथपेस्ट प्राकृतिक चीजों और केमिकल्स को मिलाकर बना है. वहीं, नीले रंग के डिब्बे का मतलब, वो प्राकृतिक सामग्री और दवाओं के मेल से बना है.
ये दलीलें देते हुए लोग चेतावनी दे रहे हैं कि ऐसे टूथपेस्ट बच्चों के लिए न खरीदें जिनकी ट्यूब में नीचे काले डिब्बे बने हों, यानी जिनमें काली कलर कोडिंग हो.
इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि टूथपेस्ट ट्यूब में नीचे की तरफ मौजूद कलर कोडिंग का टूथपेस्ट की सामग्री से कुछ लेना-देना नहीं है. ये फीचर मुख्य रूप से टूथपेस्ट की पैकेजिंग करने वालों के काम का होता है. इससे उन्हें पता लगता है कि ट्यूब को कहां से काटना है या मोड़ना है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
सेहत से जुड़ी अमेरिकी वेबसाइट 'हेल्थलाइन' के मुताबिक टूथपेस्ट ट्यूब के निचले हिस्से में बने रंगीन डिब्बों से पैकेजिंग की मशीनों को ये पता लगता है कि ट्यूब को कहां से काटना, मोड़ना या सील करना है. इन डिब्बों से इस बारे में कुछ पता नहीं चलता कि टूथपेस्ट को बनाने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल किया गया है.
टूथपेस्ट कंपनी 'कोलगेट' की वेबसाइट पर भी यही बताया गया है कि ये कलर कोडिंग टूथपेस्ट की पैकेजिंग में उपयोगी होती है.
साथ ही ये भी लिखा है कि सभी टूथपेस्ट्स में वो सारी सामग्री लिखी होती है, जिनसे वो बने हैं. तो अगर कोई ये जानना चाहे कि जो टूथपेस्ट वो इस्तेमाल कर रहा है, उसमें क्या-क्या है, तो उसे ट्यूब पर लिखी सामग्री की लिस्ट देखनी चाहिए.
किससे बनते हैं टूथपेस्ट?
'नेशनल ज्योग्राफिक' के मुताबिक, ज्यादातर टूथपेस्ट्स में कुछ खुरदुरे पदार्थ, कुछ नमी बरकरार रखने वाले तत्व, कुछ मिठास लाने वाले तत्व, कुछ फ्लेवर वाले तत्व, कुछ ठोस बनाने वाले तत्व और कुछ झाग बनाने वाले तत्व होते हैं. इसके अलावा सोडियम फ्लोराइड, सोडियम हाइड्रॉक्साइड और टाइटेनियम डाइऑक्साइड जैसे केमिकल भी होते हैं.
हरी कलर कोडिंग वाले टूथपेस्ट्स में दिखे केमिकल्स
हमने Amazon की वेबसाइट पर मौजूद हरी कलर कोडिंग वाली दो टूथपेस्ट ट्यूब्सको देखा. इनकी सामग्री की लिस्ट में कई सारे केमिकल्स शामिल हैं.
इस बारे में और जानकारी पाने के लिए हमने टूथपेस्ट ट्यूब बनाने वाली कंपनी एंटिला प्रोपैक के डायरेक्टर मोहित रंगानी से संपर्क किया. उन्होनें हमें बताया कि टूथपेस्ट ट्यूब के निचले हिस्से में जो रंगीन डिब्बे बने होते हैं, उन्हें आईमार्क बोलते हैं. वो कहते हैं, “आईमार्क के सभी रंगों का एक ही मतलब है. लोग हरे रंग को टूथपेस्ट में पसंद करते हैं, इसलिए कई कंपनियों ने अब टूथपेस्ट ट्यूब में हरे रंग का ही आईमार्क इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. लेकिन इसके आधार पर टूथपेस्ट की सामग्री के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता.”
ज्योति द्विवेदी