फैक्ट चेक: कुल्लू के मंदिर पर बिजली गिरने का नहीं, ये ग्वाटेमाला के ज्वालामुखी का वीडियो है

सोशल मीडिया पर इन दिनों बिजली गिरने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये कुल्लू, हिमाचल प्रदेश के एक मंदिर का वीडियो है जहां हर 12 साल में बिजली गिरती है. इस मंदिर में बिजली गिरने से यहां मौजूद शिवलिंग टूट जाता है, जिसके बाद वहां का पुजारी एक विशेष पेस्ट से इसे जोड़ता है. इसी को लेकर आजतक की टीम ने फैक्ट चेक किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो कुल्लू के एक मंदिर का है जहां हर 12 साल में बिजली गिरती है जिससे शिवलिंग टूट जाता है. इसके बाद एक विशेष पेस्ट से वहां के पुजारी इसे जोड़ते हैं.
सच्चाई
ये वीडियो भारत का नहीं बल्कि ग्वाटेमाला के एक ज्वालामुखी का है. हालांकि, कुल्लू के बिजली महादेव मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि यहां जब बिजली गिरती है, तो कई बार शिवलिंग टूट जाता है जिसे मक्खन के विशेष पेस्ट से जोड़ा जाता है.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

किसी ज्वालामुखी पर बिजली गिरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें आसपास खड़े कई लोग अपने फोन से वीडियो बनाते दिख रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि ये कुल्लू, हिमाचल प्रदेश के एक मंदिर का वीडियो है जहां हर 12 साल में बिजली गिरती है. वायरल पोस्ट में ये भी कहा जा रहा है कि इस मंदिर में बिजली गिरने से यहां मौजूद शिवलिंग टूट जाता है, जिसके बाद वहां का पुजारी एक विशेष पेस्ट से इसे जोड़ता है.

Advertisement

मिसाल के तौर पर, एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "हिमाचल प्रदेश में एक ऐसा मंदिर भी है, जहां हर 12 साल में वहां बिजली गिरती है. ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है, जहां बिजली गिरने के बाद शिवलिंग चकनाचूर हो जाता है. यही नहीं यहां के पंडित एक विशेष पेस्ट के साथ शिवलिंग को जोड़ते हैं."

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो ग्वाटेमाला देश का है जहां करीब दो महीने पहले एक ज्वालामुखी पर बिजली गिरने की ये घटना हुई थी.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीवर्ड सर्च करने पर हमने देखा कि हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ ने 6 मई को इसे ग्वाटेमाला का 'Volcán de Fuego' ज्वालामुखी बताकर शेयर किया था.

इस जानकारी के आधार पर थोड़ा और सर्च करने पर हमने पाया कि मई, 2024 में स्पैनिश भाषा के कई न्यूज आउटलेट्स ने भी इसे ग्वाटेमाला का बताते हुए लिखा था कि एक तूफान के दौरान 'Volcán de Fuego' पर बिजली गिरी. गौरतलब है कि ग्वाटेमाला में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा स्पैनिश ही है.

Advertisement

क्या कुल्लू में ऐसा कोई मंदिर है?

ये पता लगाने के लिए हमने कुल्लू में रहने वाले इतिहासकार और रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. सूरत ठाकुर को कॉल किया. उन्होंने हमें बताया कि कुल्लू के बिजली महादेव मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां जब बिजली गिरती है, तो कई बार उससे शिवलिंग टूट जाता है. इसके बाद उसे मक्खन की मदद से जोड़ जाता है. ये मंदिर कुल्लू के काशवरी गांव में है.

डॉ. ठाकुर ने इस मंदिर की मान्यता से संबंधित एक वीडियो भी बनाया है, जिसे यहां देखा जा सकता है. इसके अलावा हमने बिजली महादेव मंदिर के पुजारी गगन से भी बात की. उन्होंने हमें बताया कि बिजली गिरने से मंदिर का शिवलिंग टूटने पर उसे मक्खन से जोड़े जाने की मान्यता वाली बात सही है, लेकिन हर 12 साल में ऐसा होने की बात गलत है. इसका कोई नियत समय नहीं है. कम से कम पिछले 15-20 साल से बिजली गिरने से मंदिर का शिवलिंग टूटने की कोई घटना नहीं हुई है.

हमने कुल्लू के बिजली महादेव मंदिर को गूगल मैप पर भी खोजा. इस मंदिर का स्ट्रीट व्यू नीचे देखा जा सकता है.

हम कुल्लू के बिजली महादेव मंदिर को लेकर प्रचलित मान्यता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सकते, लेकिन इतनी बात पक्की है कि इस मंदिर का बताकर जो वीडियो शेयर किया जा रहा है, वो ग्वाटेमाला का है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement