फैक्ट चेक: बिजली के खंभे से बंधे युवक की बेरहम पिटाई का ये वीडियो यूपी का नहीं है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है. इसमें एक लड़का हाथ जोड़कर रहम की गुहार लगाता नजर आता है, लेकिन लोग डंडे से उसकी पिटाई करते रहते हैं. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, बल्कि बिहार के किशनगंज का है जहां चोरी के आरोप के चलते इस लड़के की पिटाई की गई थी.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो उत्तर प्रदेश का है, जहां एक आदमी को बिजली के खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा गया.
सच्चाई
ये वीडियो किशनगंज, बिहार के बहादुरगंज का है, जहां चोरी के आरोप के चलते इस लड़के की पिटाई की गई थी.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

बिजली के खंभे से बंधे एक आदमी को बेरहमी से पीटते लोगों का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. ये लड़का हाथ जोड़कर रहम की गुहार लगाता नजर आता है, लेकिन लोग डंडे से उसकी पिटाई करते रहते हैं. सोशल मीडिया पर कई लोग इसे उत्तर प्रदेश की घटना बता रहे हैं और सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा मांग रहे हैं.

Advertisement

वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “बड़े ही शर्म की बात है पर योगी जी को शर्म नहीं आती है भाजपा सरकार में गुंडाराज हद से ज्यादा बढ़ चुका है बीजेपी इसे अमृतकाल रामराज्य बताती है अपराधियों के अंदर से डर भय समाप्त हो गया है. मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, बल्कि बिहार के किशनगंज का है जहां चोरी के आरोप के चलते इस लड़के की पिटाई की गई थी.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 23 अगस्त, 2025 को छपी कई न्यूज रिपोर्ट्स में मिला. दैनिक भास्कर में दी गई जानकारी के मुताबिक, ये घटना किशनगंज, बिहार के बहादुरगंज इलाके की है. पीड़ित, 18-वर्षीय मासूम आलम राजा, किशनगंज के लोहागाड़ा का रहने वाला था.

Advertisement

पीड़ित के पिता नूर आलम के हवाले से खबरों में बताया गया है कि 16 अगस्त को कुछ लोगों ने उनके बेटे पर चोरी का आरोप लगाया. और उसे बहादुरगंज के झांसी रानी चौक से उठाकर एनएच 327ई की तरफ ले गए. वहां उसके हाथ-पैर बांधकर उन लोगों ने उसे एक बिजली के पोल से बांध दिया और फिर डंडे से उसकी पिटाई की.

मासूम के मुताबिक, इस घटना के बाद उसे चुप रहने और जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. घटना के बाद मासूम का इलाज बहादुरगंज के एक सरकारी अस्पताल में करवाया गया था. प्रभात खबर की एक रिपोर्ट के मुताबिक मामले में पुलिस ने चार नामजद और 10 से 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.

साफ है, बिहार में हुई एक युवक की बेरहम पिटाई के वीडियो को यूपी का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.

रिपोर्ट - आशीष कुमार

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement