फैक्ट चेक: पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिरते बाइक सवारों का ये वीडियो भारत का नहीं है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो लोग बाइक समेत गहरे गड्ढे में गिरते नजर आ रहे हैं. वीडियो को भारत का बताकर सरकार की आलोचना हो रही थी, लेकिन फैक्ट चेक में यह स्पष्ट हुआ कि वीडियो श्रीलंका का है, न कि भारत का. इस घटना में सड़कों की खराब हालत का गलत प्रचार किया जा रहा था.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो भारत का है जहां बाइक पर सवार दो लोग बीच सड़क पर पानी से भरे एक गहरे गड्ढे में गिर पड़े.
सच्चाई
गहरे गड्ढे में बाइक सवार के गिरने का ये वीडियो भारत नहीं, बल्कि श्री लंका का है. ये घटना सितंबर 2023 की है.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देना वाला वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें बीच सड़क पर एक गहरे गड्ढे में बाइक समेत दो लोग गिर पड़ते हैं. कई लोग इसे भारत की घटना बताते हुए सरकार की आलोचना कर रहे हैं.

वायरल वीडियो में सड़क के एक हिस्से में पानी भरा हुआ दिखाई देता है. बाइक पर सवार दो लोग जब यहां से निकल रहे होते हैं, तभी वो पानी से भरे हुए गड्ढे में गिर पड़ते हैं. ये गड्ढा इतना गहरा होता है कि बाइक के साथ दो लोग पूरी तरह इसमें समा जाते हैं. इसके बाद वहां मौजूद लोग उनकी मदद करते हैं और उन्हें गड्ढे से बाहर निकालते हुए नजर आते हैं.

Advertisement

इस वीडियो को शेयर करते हुए कुछ लोग केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पर तंज कस रहे हैं.

ऐसे ही एक पोस्ट में एक व्यक्ति ने लिखा, “भारतीयों से इतना अधिक कर वसूलने का क्या फायदा? अस्पताल के बिल के साथ निःशुल्क तैराकी और रोमांच. अमेरिकी मानक से बेहतर सड़कें उपलब्ध कराने के लिए नितिन गडकरी को धन्यवाद.” इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि सितंबर 2023 का ये वीडियो भारत नहीं, बल्कि श्री लंका का है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये ‘Lankadeepa’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां इसे 19 सितंबर, 2023 को अपलोड किया गया था. इस चैनल से जुड़ी वेबसाइट पर इस घटना को श्री लंका का बताया गया है.

इस जानकारी के साथ सर्च करने पर हमें इसके बारे में छपी कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. ‘Daily Mirror Online’ की 19 सितंबर, 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना श्री लंका के कोलंबो की है. खबर में बताया गया है कि गोथातुवा इलाके में एक आदमी अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने के लिए बाइक से जा रहा था. इस दौरान वो बीच सड़क पर पानी से भरे एक गड्ढे में बाइक समेत गिर पड़े. बाद में वहां मौजूद लोगों ने उन दोनों को गड्ढे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

Advertisement

रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि ये गड्ढा करीब 16 फुट गहरा था. और पानी की पाइप फटने की वजह से सड़क पर पानी भर गया था. ‘LankaTruth’ की खबर के मुताबिक इस घटना के कई दिन बाद भी ये गड्ढा भरा नहीं गया था.

साफ है, सड़कों के खस्ता हाल के लिए सरकार पर तंज कसते हुए जिस वीडियो को शेयर किया जा रहा है वो असल में भारत नहीं बल्कि श्री लंका का है.

(रिपोर्ट: अभिषेक पाठक)

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement