बड़ी-बड़ी खूबसूरत आंखें और प्यारी सी मुस्कान वाली एक बच्ची की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ये बच्ची देख नहीं सकती क्योंकि इसकी आंखों की रोशनी चली गई है. कई फेसबुक यूजर लोगों से उस बच्ची की मदद की अपील कर रहे हैं.
इसी तरह एक फेसबुक यूजर ने इस बच्ची की तस्वीर को पोस्ट करके लोगों से उसकी मदद करने की अपील की है. तस्वीर के नीचे लिखा है, "देखिए यह बच्ची कितनी खूबसूरत है बिल्कुल गुड़िया के जैसी मगर आखो मे रोशनी नहीं है हमें पैसे नही देने है सिर्फ वॉट्अप पर मसेज ज्यादा से ज्यादा फोरवड कर के इसकी मदद करनी है. हर मसेज पर इसके खाते में 1 पैसा जमा होते रहेगा और फिर उन जमा पैसों से इसके ऑखो का ऑपरेशन होगा ऊपरवाले की दुवा हुई तो यह खुहसुरत गुड़िया दुनिया देख सकेगी."
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल तस्वीर के साथ बताई गई कहानी मनगढ़ंत है. तस्वीर में दिख रही बच्ची बिल्कुल ठीक है. इस बच्ची का नाम महदीस मोहम्मदी है और ये ईरान की रहने वाली है. साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने पर पैसे मिलने वाला दावा भी गलत है.
एक फेसबुक यूजर ने कैप्शन में लिखा, “कृपया इस बच्ची की मद्त करें”. पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
क्या है सच्चाई
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर इस बच्ची की और भी तस्वीरें मिलीं. हमें पता चला कि 7 साल की इस बच्ची का नाम महदीस मोहम्मदी है और ये ईरान की रहने वाली है. हमें महदीस से जुड़ी कुछ न्यूज रिपोर्ट मिलीं. GoodTimes नाम की वेबसाइट के मुताबिक, महदीस एक इंस्टाग्राम स्टार है. इस रिपोर्ट में महदीस की और भी तस्वीरें और वीडियो देखे जा सकते हैं. इस रिपोर्ट में ऐसा कोई जिक्र नहीं है कि महदीस देख नहीं सकती.
महदीस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 लाख 70 हज़ार से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं और ये अकाउंट काफी एक्टिव रहता है. हाल ही में इस अकाउंट पर उसकी कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई हैं.
महदीस का इंस्टाग्राम अकाउंट खंगालने पर हमें वही तस्वीर मिली जो वायरल हो रही है. इस तस्वीर को महदीस के अकाउंट से 9 सितंबर 2016 को पोस्ट किया गया था. महदीस के इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमें एक वीडियो भी मिला जिसे नवंबर 2019 को पोस्ट किया गया था. 3 मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महदीस किस तरह खेल रही है, डांस कर रही है और कैमरे पर पोज दे रही है. वीडियो देखने से भी नहीं लगता कि ये बच्ची देख नहीं सकती.
चार साल पहले भी ये तस्वीर इसी दावे के साथ वायरल हुई थी तब ELLINIKA HOAXES नाम की एक वेबसाइट ने इसका खंडन किया था.
हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें कहा गया हो कि महदीस देख नहीं सकती है, या फिर उसे ऑपरेशन के लिए पैसों की जरूरत है. साथ ही, सोशल मीडिया पर इस तरह से मैसेज फॉरवर्ड करने पर कोई पैसा नहीं मिलता है.
निष्कर्ष
हमारी पड़ताल से ये साफ है कि तस्वीर में दिख रही बच्ची बिल्कुल ठीक है. बच्ची का नाम महदीस मोहम्मदी और ये ईरान की रहने वाली है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने पर पैसे मिलने वाला दावा भी गलत है. (सौरभ भटनागर के इनपुट के साथ)
फैक्ट चेक ब्यूरो