मॉनसून के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें किसी रिहायशी इलाके में पानी का जबरदस्त बहाव देखा जा सकता है. ऐसा लग रहा है कि वहां से नदी बह रही हो. बहाव इतना तेज है कि इसमें एक बाइक भी बहकर जाती हुई दिख रही है. वीडियो को अलग-अलग शहरों का बताकर शेयर किया जा रहा है.
कोई लिख रहा है कि ये मुंबई का वीडियो है तो कोई इसे यूपी के शाहजहांपुर का बता रहा है. एक्स पर एक यूजर ने तो इसे गुजरात का बताते हुए शेयर किया है. वहीं कुछ लोगों ने ये भी दावा किया है कि ये जयपुर के सांगानेर का वीडियो है.
गौरतलब है कि इस वक्त मॉनसून के चलते देश में कई जगहों से जलभराव और बाढ़ की खबरें आ रही हैं. इसी कारण से वीडियो को अलग-अलग जगहों का बताया गया है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये राजस्थान के जोधपुर का इसी साल जून का वीडियो है.
कैसे पता की सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें पता चला कि इसे कई लोगों ने जोधपुर का बताकर शेयर किया है. यूट्यूब पर एक चैनल ने वीडियो को जोधपुर का बताकर 29 जून को शेयर किया था.
वीडियो में दूधेश्वर महादेव मंदिर लिखा दिख रहा है. खोजने पर पता चला कि जोधपुर में वाकई में इस नाम का एक मंदिर है. गूगल मैप्स पर इस मंदिर को सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो में दिख रही जगह मिल गई. इसमें ये मंदिर भी देखा जा सकता है.
यहां इस बात की पुष्टि हो जाती है कि वीडियो जोधपुर का ही है. लेकिन ये कब का है, ये पता लगाने के लिए हमने मंदिर के आसपास से स्थित कुछ दुकानदारों से बात की. उन्होंने हमें बताया कि ये वीडियो 27 जून का है जब जोधपुर में जोरदार बारिश हुई थी. 27 जून को एक सोशल मीडिया यूजर ने इसे खांडा फलसा इलाके का बताकर शेयर किया था.
हमें उस समय जोधपुर में बारिश होने की कई खबरें भी मिलीं. 27 जून को हुई बारिश ने जोधपुर की सड़कों को नदियों में तब्दील कर दिया था. कई जगहों पर जबरदस्त जलभराव हुआ था.
अर्जुन डियोडिया