फैक्ट चेक: छत ढकने वाली तकनीक से लैस स्टेडियम का ये दिलचस्प वीडियो लखनऊ के इकाना का नहीं, कनाडा का है

भारत में इन दिनों विश्व कप का आयोजन हो रहा है और इसे लेकर कई तरह की पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वर्ल्ड कप से संबंधित एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम की छत तकनीक की मदद से ढकी जा सकती है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम का है जिसकी छत तकनीक की मदद से ढक जाती है.
सच्चाई
ये लखनऊ का इकाना स्टेडियम नहीं, बल्कि कनाडा के टोरोंटो में स्थित रोजर्स सेंटर है.

विकास भदौरिया

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

सोशल मीडिया पर किसी हाइटेक स्टेडियम का एक अचंभित कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे कई लोग लखनऊ का इकाना स्टेडियम बता रहे हैं. वीडियो में दिखता है कि ऊंची-ऊंची इमारतों के बीच स्थित एक स्टेडियम देखते ही देखते ऊपर बनी गुंबदनुमा छत से ढक जाता है. 

वीडियो को शेयर कर लोग लिख रहे हैं कि लखनऊ के इस विख्यात स्टेडियम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था. 

Advertisement

  

आज (29 अक्टूबर) को इकाना स्टेडियम में विश्व कप 2023 का भारत-इंग्लैंड मैच खेला जाएगा. इसी संदर्भ में ये वीडियो वायरल है. एक यूजर ने ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री 'योगी आदित्यनाथ' जी के कर कमलों द्वारा लखनऊ में 'इकाना स्टेडियम' बना था. ये दुनिया का पहला हाईटेक स्टेडियम बना है जिसमें बारिश भी मैच में खलल नहीं डाल सकती है. " ऐसे ही एक पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां  देखा जा सकता है. 


आज तक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो लखनऊ के इकाना स्टेडियम का नहीं, बल्कि कनाडा के टोरोंटो में स्थित रोजर्स सेंटर का है. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इस स्टेडियम के फोटो और वीडियो वाली कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. इन रिपोर्ट्स में इस जगह का नाम रोजर्स सेंटर बताया गया है, जिसे स्काईडोम के नाम से भी जाना जाता है. ये कनाडा के टोरोन्टो में स्थित है. 

Advertisement

इस स्टेडियम का निर्माण 1989 में हुआ था. ये स्टेडियम कनाडा की जानी मानी बेसबाल टीम टोरंटो ब्लू जेज का होम ग्राउंड है, जहां वो अपने घरेलू मैच खेलते हैं. 

इस स्टेडियम की खास बात इसकी गुंबदनुमा छत है जो खराब मौसम में पूरे स्टेडियम को ढक देती है ताकि कोई मैच या कार्यक्रम रुक न सके.  अपने समय में ये विश्व का पहला ऐसा स्टेडियम था. 

इस स्टेडियम की छत बंद होने के और भी कई वीडियोज यूट्यूब पर मौजूद हैं जिन्हें यहां और यहां  देखा सकता है. 

वहीं, इकाना स्टेडियम का निर्माण उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के शासनकाल में शुरू हुआ था. अगर ये स्टेडियम छत ढकने वाली ऐसी किसी तकनीक से लैस होता, तो मीडिया में इस बात का जिक्र जरूर होता, लेकिन हमें ऐसी को रिपोर्ट नहीं मिली. इस स्टेडियम की तस्वीरों को नीचे देखा जा सकता है. 


साफ है, कनाडा के मशहूर स्टेडियम के एक वीडियो को लखनऊ का इकाना स्टेडियम बताकर शेयर किया जा रहा है. 
 

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement