फैक्ट चेक: क्रेन से मैकडॉनल्ड्स के स्टोर को ढहाए जाने के इस वीडियो का नहीं है कतर से कोई लेना-देना

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक क्रेन को मैकडॉनल्ड्स के बोर्ड को तोड़ते हुए देखा जा सकता है. लोग अब इस वीडियो को शेयर कर इसे अरब देश कतर का बता रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
कतर ने मैकडॉनल्ड्स को बंद करने का फैसला किया है, जिसके चलते उनके स्टोर को ढहाया जा रहा है.
सच्चाई
मैकडॉनल्ड्स के एक स्टोर को ढहाने वाला ये वीडियो पांच साल पुराना है. ये वीडियो कतर का नहीं, बल्कि अमेरिका का है

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

इजरायल और हमास के बीच जंग शुरू होने के बाद फिलिस्तीन समर्थकों ने कई सारी मल्टीनैशनल कंपनियों के बायकॉट का ऐलान कर दिया. इनमें से एक कंपनी है मैकडॉनल्ड्स, जिसकी इजरायली फ्रेंचाइजी ने हजारों इजरायली सैनिकों को मुफ्त में खाना देने की बात कही थी. इसके बाद, कई देशों में फूड चेन कंपनी मैकडॉनल्ड्स का जोरों से बायकॉट शुरू हो गया.

अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक क्रेन को मैकडॉनल्ड्स के बोर्ड को तोड़ते हुए देखा जा सकता है. लोग अब इस वीडियो को शेयर कर इसे अरब देश कतर का बता रहे हैं. 

Advertisement

वीडियो को शेयर कर सोशल मीडिया साइट X पर एक यूजर ने लिखा, “कतर ने सारे मैकडॉनल्ड्स को बंद करने का फैसला किया.” इस दावे के आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि न तो ये वीडियो कतर का है और न ही कतर की सरकार ने मैकडॉनल्ड्स को बंद करने के आदेश दिए हैं. 

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

हमने जब वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया तो हमें ये वीडियो यूट्यूब पर “सिम्पसन डर्ट कंस्ट्रक्शन” नाम के एक चैनल पर 28 अक्टूबर, 2018 को अपलोड हुआ मिला. वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार ये वीडियो प्रैट शहर में मौजूद मैकडॉनल्ड्स के एक स्टोर को ढहाने का है. प्रैट शहर अमेरिकी राज्य केन्सास में स्थित है.

“सिम्पसन डर्ट कंस्ट्रक्शन” के यूट्यूब चैनल पर कंस्ट्रक्शन से जुड़े और भी कई वीडियो देखे जा सकते हैं. हमने इस कंपनी के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए उनकी वेबसाइट खंगाली, तो उसमें दी गई जानकारी के अनुसार ये कंपनी भी अमेरिका के प्रैट शहर में स्थित है, जिसका मुख्य काम बिल्डिंग ढहाने, सफाई और कबाड़ हटाने का है.

Advertisement

कतर के मैकडॉनल्ड्स पर कथित बैन की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल सर्च किया, लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली. अगर ये वाकई में सच होता तो इसकी मीडिया में चर्चा होती और इस पर खबर छपती. इससे ये साबित होता है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा सच नहीं है.

साफ है, अमेरिका में एक क्रेन से मैकडॉनल्ड्स को ढहाने वाले पांच साल पुराने वीडियो को कतर द्वारा मैकडॉनल्ड्स पर बैन लगाए जाने के फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

---- समाप्त ----
(रिपोर्ट - आशीष कुमार)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement