फैक्ट चेक: जनसैलाब के इस वीडियो का दिल्ली में अयोजित हुए क्षत्रियों के समारोह से कोई संबंध नहीं है

राजधानी दिल्ली में 28 जनवरी को श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तन सिंह की 100वी जयंती पर एक बड़े समारोह का आयोजन किया गया था. सोशल मीडिया पर इस आयोजन का बताकर एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसका आजतक की टीम ने फैक्ट चेक किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये तन सिंह की 100वी जयंती पर दिल्ली में आयोजित हुए महाकुंभ का वीडियो है.
सच्चाई
ये वीडियो दिल्ली नहीं, बल्कि मुंबई में मराठा आरक्षण को लेकर हुए प्रदर्शन का है.

संजना सक्सेना

  • नई दिल्ली ,
  • 30 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

नई दिल्ली में 28 जनवरी को श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तन सिंह की 100वी जयंती पर एक बड़े समारोह का आयोजन किया गया था. राजस्थान से इस कार्यक्रम में पहुंचने के लिए 16 स्पेशल ट्रेनें बुक करवाई गई थीं, जिसके बाद कार्यक्रम में खासी भीड़ देखने को मिली. 

इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें किसी सड़क पर हजारों लोगों की भीड़ दिख रही हैं. लोगों ने हाथ में भगवा झंडे भी पकड़े हुए हैं. कहा जा रहा है कि ये तन सिंह की 100वी जयंती पर दिल्ली में आयोजित हुए महाकुंभ का वीडियो है. 

Advertisement

फेसबुक पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, "ए दिल्ली दिल खोल कर स्वागत कर, तुझे महफूज रखने वाले क्षत्रियो के वंशज आये है, आज दिल्ली में श्री क्षत्रिय युवक संघ संस्थापक परम पूज्य बावजी तन सिंह जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर क्षत्रिय महाकुंभ." 

वीडियो दिल्ली का नहीं, बल्कि मुंबई का है


आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो दिल्ली का नहीं, बल्कि मुंबई में मराठा आरक्षण को लेकर हुए प्रदर्शन का है. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये कुछ यूट्यूब चैनल पर मिला.यहां इसे मुंबई में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर जुटे प्रदर्शनकारियों का बताया गया है. इस जानकारी की मदद से खोजने पर हमें मुंबई में 26 जनवरी को हुए इस प्रदर्शन के कई वीडियो मिले, जो वायरल वीडियो वाली जगह से मेल खाते हैं. 

Advertisement

इसके बाद हमें इस प्रदर्शन से जुड़ी कुछ न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं. दरअसल, सरकारी नौकरियों और शिक्षा में मराठा समुदाय को आरक्षण देने की मांग कर रहे मनोज जरांगे अपने हजारों समर्थकों के साथ 26 जनवरी को नवी मुंबई पहुंचे थे. वहां, उन्होंने छत्रपति शिवाजी चौक पर भाषण दिया और अनिश्चितकाल के लिए भूख हड़ताल शुरू करने का एलान किया.
हालांकि, 27 जनवरी को महाराष्ट्र सरकार ने जरांगे की सभी मांगें मानने का ऐलान किया, जिसके बाद प्रदर्शन खत्म हो गया.

हमने गूगल मैप्स पर नवी मुंबई में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज चौक का स्ट्रीट व्यू देखा, जिसे नीचे देखा जा सकता है.


इस इलाके में दिख रही इमारतें और बिलबोर्ड वायरल वीडियो में भी देखे जा सकते हैं. इससे साफ हो जाता है कि सड़कों पर उमड़े जनसैलाब का ये वीडियो नवी मुंबई का ही है. 

मराठा आरक्षण को लेकर हुआ प्रदर्शन के वीडियो को दिल्ली का बताया

साफ है, मुंबई में मराठा आरक्षण को लेकर हुए प्रदर्शन के वीडियो को दिल्ली में हुए क्षत्रियों के समारोह का बताकर शेयर किया जा रहा है. 

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement