फैक्ट चेक: मुंबई में दो समुदायों के लोगों के बीच हुई झड़प का वीडियो पश्चिम बंगाल का बताकर वायरल

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा के संदर्भ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में मुस्लिम टोपी पहने हुए कुछ लोगों की भीड़ नजर आ रही है. भीड़ में काफी गहमागहमी का माहौल है. इसी बीच भगवा झंडा लिए हुए एक व्यक्ति के साथ कुछ लोग मारपीट करते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो पश्चिम बंगाल का है, जहां मुस्लिम भीड़ ने भगवा झंडा लिए हुए एक व्यक्ति की पिटाई कर दी.
सच्चाई
ये वीडियो मुंबई में गुड़ी पड़वा कलश यात्रा के दौरान दो समुदायों के लोगों के बीच हुई झड़प का है.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा के संदर्भ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में मुस्लिम टोपी पहने हुए कुछ लोगों की भीड़ नजर आ रही है. भीड़ में काफी गहमागहमी का माहौल है. इसी बीच भगवा झंडा लिए हुए एक व्यक्ति के साथ कुछ लोग मारपीट करते हुए दिख रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस वीडियो को पश्चिम बंगाल का बता रहे हैं. 

Advertisement

वायरल वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “ये देखो! भगवा झण्डा देखकर बंगाल मे क्या कर रहे है, जिहादी.”

हालांकि आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं, बल्कि मुंबई में गुड़ी पड़वा कलश यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हुई झड़प का है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये द हिंदू के एक्स अकाउंट पर मिला. यहां इसे 31 मार्च, 2025 को अपलोड किया गया था. पोस्ट में इसे मुंबई के मलाड में दो गुटों के बीच हुई झड़प का बताया गया है.

द हिंदू की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ये घटना 30 मार्च, 2025 को मलाड के पठानवाड़ी इलाके में नूरानी मस्जिद के पास हुई थी. न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुड़ी पड़वा कलश यात्रा के बाद घर लौटते समय भगवा झंडा लहराने को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच गहमागहमी हो गई थी. 

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर में बताया गया है कि दो लोग भगवा झंडा लेकर एक ऑटोरिक्शा में मस्जिद के पास से जा रहे थे. कुछ लोगों ने गलतफहमी के कारण दोनों की पिटाई कर दी. इसके बाद दो गुटों के बीच हाथापाई हो गई, जिससे इलाके में तनाव पैदा हो गया.

न्यूज 24 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में 8 से 10 लोगों के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने का मामला दर्ज किया था. मुस्लिम पक्ष की ओर से शिकायत की गई थी कि नमाज के दौरान जय श्री राम के नारे लगाए गए. रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में पुलिस के रवैये को लेकर बजरंग दल ने प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी थी.

साफ है कि वायरल वीडियो मुंबई में दो गुटों के बीच हुई झड़प का है. इसे पश्चिम बंगाल हिंसा से जोड़कर भ्रम फैलाया जा रहा है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement