फैक्ट चेक: 2023 के नेपाल विमान हादसे का वीडियो एअर इंडिया प्लेन क्रैश का बताकर हुआ वायरल

गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में ज्यादातर लोगों के मारे जाने की खबर है. इस दर्दनाक हादसे से जुड़ी तमाम खबरों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे कुछ लोग एयर इंडिया विमान दुर्घटना का बताकर शेयर कर रहे हैं. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो साल 2023 में नेपाल में हुए एक विमान हादसे का है. इसका एयर इंडिया प्लेन क्रैश से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये एयर इंडिया के बोइंग-787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश का वीडियो है जिसे विमान में बैठे एक यात्री ने बनाया था.
सच्चाई
2023 का ये वीडियो नेपाल में ‘यति एयरलाइंस’ विमान हादसे का है. इसका हाल ही में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश से कोई लेना-देना नहीं है.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली ,
  • 12 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में ज्यादातर लोगों के मारे जाने की खबर है. 242 यात्रियों को अहमदाबाद से लंदन ले जा रहा एयर इंडिया का बोइंग-787 विमान टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही क्रैश हो गया था.  

इस दर्दनाक हादसे से जुड़ी तमाम खबरों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे कुछ लोग एयर इंडिया विमान दुर्घटना का बताकर शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

वीडियो में एक फ्लाइट के अंदर बैठे कुछ यात्री नजर आ रहे हैं. इन्हीं में से एक यात्री अपने मोबाइल फोन से विमान के बाहर का वीडियो बनाता हुआ दिखता है. कुछ ही देर बाद विमान अपना नियंत्रण खो देता है और दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है. इसके बाद आग की लपटें दिखाई देती हैं.

वीडियो को ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “अहमदाबाद में क्रैश हुये एयर इंडिया क़े प्लेन में आख़री वक्त कोई वीडियो बना रहा रहा था लेकिन एक ही पल में #planecrash हुआ और सबकुछ खत्म हो गया.#AirIndia” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

 

हालांकि आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो साल 2023 में नेपाल में हुए एक विमान हादसे का है. इसका एयर इंडिया प्लेन क्रैश से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने से ये हमें जनवरी 2023 के कई ‘एक्स’ पोस्ट्स में मिला. इससे एक बात तो यहीं साफ हो गई कि ये वीडियो पुराना है और हालिया एयर इंडिया विमान हादसे से संबंधित नहीं है. इन पोस्ट्स में बताया गया है कि ये वीडियो नेपाल में हुए एक विमान हादसे का है.

इस जानकारी की मदद से सर्च करने पर हमें इस घटना से जुड़ी कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. ‘Mojo Story’ की एक वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो यति एयरलाइंस के विमान का है जो 15 जनवरी, 2023 को नेपाल के पोखरा में क्रैश हो गया था.

 

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 जनवरी, 2023 को यति एयरलाइंस की फ्लाइट-691 काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुई थी जिसमें क्रू-मेंबर्स समेत 72 लोग सवार थे. पोखरा एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय ये विमान सेती नदी में क्रैश हो गया. इस हादसे में 70 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई थी जिनमें पांच भारतीय भी शामिल थे.

साफ है कि नेपाल में 2023 में हुए एक विमान हादसे को एयर इंडिया विमान क्रैश का ताजा वीडियो बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.

---- समाप्त ----
(रिपोर्ट: अभिषेक पाठक)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement