फैक्ट चेक: ईरान में यहूदियों को सरेआम फांसी देने का नहीं, ये वीडियो फिल्म की शूटिंग का है
इस वीडियो को ‘एक्स’ ने लिखा, “युद्ध समाप्त होने के बाद, ईरानी इस्लामिक शासन ने 700 से ज्यादा यहूदी ईरानियों को गिरफ्तार किया है, जो ईरान की संपूर्ण यहूदी आबादी का दसवां हिस्सा है. उन्हें झूठा आरोप लगाया जा रहा है कि वे 'मोसाद एजेंट' हैं और उन्हें क्रेन पर सरेआम लटकाया जा रहा है. विश्व मानवाधिकार के लोग कहां है?”
Advertisement
आजतक फैक्ट चेक
सच्चाई
ये वीडियो किसी असल घटना का नहीं, बल्कि ‘Bi Badan’ नाम की एक ईरानी फिल्म की शूटिंग का है.
फैक्ट चेक ब्यूरो