फैक्ट चेक: दुबई में जमीन धसने के नाम पर वायरल ये वीडियो इंडोनेशिया के ज्वालामुखी का है
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. फेसबुक पर शेयर किए गये इस वीडियो में जमीन में एक बहुत बड़ा गड्ढा नजर आ रहा है, जिसे लोग ऊपर से खड़े होकर देख रहे हैं. गड्ढे में से धुआं निकलते भी देखा जा सकता है.
Advertisement
आजतक फैक्ट चेक
सच्चाई
ये वीडियो न तो दुबई का है और न ही इसमें कोई जमीन धंस रही है. ये वीडियो इंडोनेशिया के पूर्वी जावा में स्थित ज्वालामुखी माउंट ब्रोमो का है.
ऋद्धीश दत्ता