फैक्ट चेक: बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाती महिला नेता का ये वीडियो हालिया नहीं, छह साल पुराना है

सोशल मीडिया पर बीजेपी की आलोचना करती एक महिला नेता का वीडियो इस वक्त काफी वायरल है. ये नेता बीजेपी को “दौलत और औरत” की पार्टी बताते हुए गंभीर आरोप लगा रही हैं. लोगों की मानें तो ये महिला बीजेपी की पूर्व नेता विद्या पटेल हैं, जिन्होंने हाल ही में ये बयान दिया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बीजेपी की एक पूर्व नेता ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हुए उसे “दौलत और औरत” की पार्टी बताया.  
सच्चाई
ये वीडियो साल 2018 का है, जब वीडियो में दिख रही नेता विद्या पटेल बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गई थीं. साल 2023 में दिल का दौरा पड़ने से विद्या की मौत हो गई थी. 

संजना सक्सेना

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

सोशल मीडिया पर बीजेपी की आलोचना करती एक महिला नेता का वीडियो इस वक्त काफी वायरल है. ये नेता बीजेपी को “दौलत और औरत” की पार्टी बताते हुए गंभीर आरोप लगा रही हैं. 

वीडियो में ये महिला कहती हैं, “जिसको भला चाहना हो तो भाजपा छोड़ो, कांग्रेस अपनाओ. ये पार्टी औरत और दौलत की है. या तो औरत दे दो अपनी, या दौलत दे दो. ये दो चीजें जो मैंने नहीं दी, तो मैं जहां की तहां हूं. मैं उनका दिया नहीं खाती. मेरे पास इतना है, ईश्वर ने इतना दिया है, कि मैं अपना दिया खाती हूं.” 

Advertisement

लोगों की मानें तो ये महिला बीजेपी की पूर्व नेता विद्या पटेल हैं, जिन्होंने हाल ही में ये बयान दिया है. फेसबुक पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, “यह वीडियो आज की वायरल हो रहा है, भाजपा पूर्व नेत्री, विद्या पटेल ने बताई भाजपा के अंदर की बात!” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो साल 2018 का है, जब विद्या पटेल बीजेपी छोड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई थीं. साल 2023 में दिल का दौरा पड़ने से विद्या की मौत हो गई थी. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीवर्ड सर्च की मदद से हमें ये वीडियो ‘एमपी तक’ के यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां इसे 18 नवंबर 2018 को शेयर किया गया था. 

वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक विद्या पटेल ने मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक भाषण के दौरान बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी में जो नेता अपनी औरत या दौलत देते हैं, सिर्फ वही आगे बढ़ते हैं. 

Advertisement

इस जानकारी के मदद से हमें इस बारे में छपी कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं. इनके मुताबिक विद्या पटेल ने ये भाषण साल 2018 में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के करीब दस दिन पहले दिया था. वीडियो में दिख रही नेता विद्या पटेल उस वक्त कटनी में जिला पंचायत सदस्य थीं. 

विद्या कटनी के बोहरीबंद में बीजेपी की एक बड़ी नेता थीं. लेकिन, चुनाव आने पर पार्टी ने विद्या की जगह उस सीट पर प्रणय पांडे को टिकट दे दिया. इस बात से नाराज विद्या ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया. 17 नवंबर 2018 को विद्या अपने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हुईं, और अगले ही दिन उन्होंने कटनी में बीजेपी को घेरते हुए वायरल वीडियो वाला भाषण दिया. 

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी 18 नवंबर 2018 को ये वीडियो अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर शेयर किया था. 

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के कुछ महीने पहले ही 22 जून 2023 को विद्या पटेल की दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई थी. 

साफ है, बीजेपी की पूर्व नेता के छह साल पुराने वीडियो को हालिया बताते हुए शेयर किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement