ईद उल अजहा को बकरीद के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है. इस त्योहार के मौके पर अक्सर कई राज्यों में खासी तैयारी और व्यवस्था की जाती है, जैसे कुछ जगहों को कुर्बानी के लिए चिन्हित कर निर्धारित किया जाता है. इसके मद्देनजर कथित सार्वजनिक कुर्बानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है. वीडियो किसी रिहायशी सोसाइटी का लगता है. इसे शेयर करने वालों की मानें तो ये घटना पश्चिम बंगाल की है जहां ईद के अवसर पर सार्वजनिक तौर पर बकरों की कुर्बानी दी गई.
वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “बंगाल में बकरीद मनाने का दृश्य.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल नहीं, बल्कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका का है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो में हमें ‘अश्विनी सहाय’ का वाटरमार्क दिखाई दिया. इस जानकारी और कीवर्ड सर्च की मदद से खोजने पर हमें वायरल वीडियो इस यूजरनेम वाले शख्स के एक्स हैंडल पर मिला, जिसे वहां 1 जुलाई 2023 को शेयर किया गया था. वीडियो के साथ जानकारी दी गई है कि ये वीडियो बांग्लादेश के ढाका में बकरीद त्योहार का है.
इसके बाद हमने आजतक के बांग्लादेश संवाददाता शाहिद हसन खोकन से बात की. उन्होंने हमें बताया कि ऐसी इमारतें बांग्लादेश की राजधानी ढाका के मीरपुर इलाके में देखने को मिलती हैं.
इस जानकारी के साथ जब हमने मीरपुर में रिहायशी योजना को खोजा तो हमें बांग्लादेश के मशहूर न्यूज पोर्टल ‘प्रथम आलो’ की एक रिपोर्ट में वायरल वीडियो में दिख रही इमारतों से मिलती-जुलती इमारतों की एक तस्वीर मिली. इसे यहां ढाका के ‘मीरपुर 9’ इलाके में स्थित स्वप्ननगर आवासिक योजना का बताया गया है.
इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी के आधार पर हमने स्वपन्नगर आवासिक योजना को गूगल मैप्स पर खोज निकाला. यहां स्थित इमारतें वायरल वीडियो में दिख रही बिल्डिंगों से मेल खाती हैं.
वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर सफेद रंग की बिल्डिंग पर एक लगे बोर्ड पर ‘मस्जिद’ और ‘कम्यूनिटी भवन’ लिखा नजर आया.
गूगल मैप्स पर स्वपन्नगर आवासिक इलाके में ‘मस्जिद’ और ‘कम्यूनिटी भवन’ खोजा तो हमें वायरल वीडियो वाली इमारत मिल गई. वायरल वीडियो और मैप्स वाली जगह की तुलना करने पर ये बात साफ हो गई कि ये दोनों एक ही जगह हैं.
हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि ये वीडियो कब का है और इसे किस संदर्भ में बनाया गया था. लेकिन ये बात साफ है कि ये वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं है.
ऋद्धीश दत्ता / विकास भदौरिया