सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि बीजेपी समर्थकों ने आंध्र प्रदेश के एक गांव में एक मस्जिद पर पत्थरबाजी की है. वीडियो में किसी गली में भारी भीड़ इकट्ठा नजर आ रही है जो पूरे जोश से दूसरी तरफ कुछ फेंक रही है. सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो बीजेपी के ये लोग एक पुरानी मस्जिद पर पत्थर फेंक रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, 'AP: कुरनूल ज़िला के कैरुपुला गांव में भाजपा समर्थक एक पुरानी मस्जिद पर पत्थर फैंक रहे हैं. यह है मोदी का नया भारत? यदि अब भी आंखें न खोली तो ये आदमी भारत को पत्थरों और गुफाओं के युग में वापस ले जायेगा!' इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो आंध्र प्रदेश के कैरुप्पला में हर साल होने वाले उगादी त्योहार का है. इसमें लोग गाय के गोबर को एक दूसरे पर फेंकते हैं.
कैसे पता चली सच्चाई?
वायरल दावे के बारे में खोजने पर हमें कैरुप्पला में किसी मस्जिद पर हुई पत्थरबाजी की कोई खबर नहीं मिली. वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च के जरिये खोजने पर हमें वायरल वीडियो जैसा ही एक दूसरा वीडियो मिला. इसे फेसबुक पर मीडिया संस्था “द वीक” ने 8 अप्रैल 2019 को पोस्ट किया था. इसके टाइटल में लिखा है, “आंध्र प्रदेश के कैरुप्पला गाँव में गाय के गोबर के साथ वार्षिक उगादी पर्व मनाया गया.”
इस जानकारी के आधार पर सर्च करने पर “द वीक” की एक रिपोर्ट मिली जिसमें वायरल वीडियो बेहतर क्वालिटी में मौजूद है. इस रिपोर्ट में भी यही जानकारी दी गई है कि वीडियो उगादी पर्व का है. “द वीक” ने ये रिपोर्ट 8 अप्रैल 2019 को छापी थी जिसके आधार पर ये कहा जा सकता है कि वायरल वीडियो 2019 का है.
खोजने पर हमें पता चला कि हर साल हिन्दू नव वर्ष के मौके पर आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के कैरुप्पला में उगादी पर्व मनाया जाता है जिसमें लोग एक दूसरे पर गाय का गोबर फेंकते हैं. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, लोग टीम बना कर एक-दूसरे पर गाय के गोबर से हमला करते हैं. इसे पिडाकाला समारम कहा जाता है.
ऐसे शुरू हुई ये प्रथा
न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, ये सैकड़ों साल पुरानी प्रथा है. माना जाता है कि देवी भद्रकाली और देव वीरभद्र की शादी होनी थी. वीरभद्र उन्हें शादी के लिए पहल कर रहे थे और उनका पीछा कर रहे थे. भद्रकाली ने उनसे कहा कि अगर वो शादी के लिए आए तो वो उनके ऊपर गाय का गोबर फेंक देंगी. जब अगले दिन वीरभद्र शादी के लिए आए तो भद्रकाली ने गांववालों से कहा कि उनके ऊपर गोबर से हमला किया जाए. इसके बाद दोनों देवी-देवताओं के अनुयायी एक दूसरे पर गोबर से हमला करने लगे. हालांकि, इस घटना के बाद दोनों की शादी हो गई.
कैरुप्पला के गांववाले मानते हैं कि गोबर से हमला करने से लोगों की सेहत सुधरती है, और गांव में अच्छी बारिश होती है.
सत्यम तिवारी