फैक्ट चेक: चारा घोटाले के आरोपी दिवंगत आईएएस की ये तस्वीर हालिया नहीं, 2018 की है

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब शेयर की जा रही है जिसमें एक व्यक्ति जमीन पर बैठा हुआ है. तस्वीर शेयर करने वालों की मानें तो ये झारखंड के मुख्यसचिव रहे पूर्व आईएएस अधिकारी सजल चक्रवर्ती की तस्वीर है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये तस्वीर झारखंड के पूर्व मुख्यसचिव और चारा घोटाले में आरोपी सजल चक्रवर्ती की है. आजकल वे काफी बीमार चल रहे हैं.
सच्चाई
ये तस्वीर सजल चक्रवर्ती की ही है, लेकिन छह साल पुरानी है. उनकी 2020 में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी.

सत्यम तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर  खूब शेयर की जा रही है जिसमें एक व्यक्ति जमीन पर बैठा हुआ है. तस्वीर शेयर करने वालों की मानें तो ये झारखंड के मुख्यसचिव रहे पूर्व आईएएस अधिकारी सजल चक्रवर्ती की तस्वीर है. दावा किया जा रहा है कि सजल चक्रवर्ती का पहले बहुत रुतबा था मगर लालू यादव वाले चारा घोटाले मामले में दोषी सिद्ध होने के बाद आजकल वो काफी बेबस हैं.

Advertisement

इस तस्वीर के साथ एक लंबा लेख लिखा गया है. एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “आजकल सजल चक्रवर्ती का वजन 150 kg के आस पास है, ये कई बिमारियों से ग्रसित हैं और ठीक से चल भी नही पाते। रांची कोर्ट की पहली मंज़िल में पेशी थी, एक सीढ़ी घसीट कर उतरे । फिर दूसरी सीढ़ी पहुँचने के लिए खुद को घसीट रहे थे। यह दृश्य जीवन का यथार्थबोध कराने वाला था.”

वायरल तस्वीर को इसी दावे के साथ एक्स पर भी शेयर किया गया है. ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये तस्वीर सजल चक्रवर्ती की ही है, हालांकि ये 2018 की तस्वीर है. सजल चक्रवर्ती की 2020 में मृत्यु हो गई थी.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये ‘पत्रिका’ की 2018 की एक रिपोर्ट में मिली. 24 जनवरी 2018 को छपी इस खबर के मुताबिक, ये तस्वीर सजल चक्रवर्ती की ही है और ये उस समय की है जब वे चारा घोटाले में दोषी सिद्ध हुए थे. इस खबर में ये भी बताया गया है कि 24 जनवरी 2018 को रांची की सीबीआई कोर्ट में चारा घोटाले मामले में सुनवाई हुई थी, जिसमें लालू यादव के साथ-साथ पूर्व आईएएस अधिकारी सजल चक्रवर्ती को भी सजा सुनाई गई थी. इस खबर में इसी दिन की सजल चक्रवर्ती की अन्य तस्वीरों को भी देखा जा सकता है.

Advertisement

कीवर्ड सर्च की मदद से खोजने पर हमें ‘हिंदुस्तान’ की 24 जनवरी 2018 की ही एक रिपोर्ट मिली. इसके अनुसार सजल चक्रवर्ती को चार साल की सजा और दो लाख रुपये जुर्माना का आदेश दिया गया था.

‘अमर उजाला’ की 31 जनवरी 2018 को छपी खबर के अनुसार, सजल चक्रवर्ती लंबे समय से बीमार चल रहे थे और सीबीआई कोर्ट के पहले माले से नीचे आते समय वो लड़खड़ा कर गिर गए थे, बमुश्किल नीचे आने के बाद वो जमीन पर बैठ गए थे. ये इसी समय की वायरल तस्वीर है. इतनी बात तो यहां साफ हो गई कि सजल चक्रवर्ती की ये तस्वीर हालिया नहीं है. 

कीवर्ड सर्च करने से हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनके अनुसार सजल चक्रवर्ती का 5 नवंबर 2020 को ही निधन हो गया था. ‘नवभारत टाइम्स’ की खबर के मुताबिक, बंगलुरु में इलाज के दौरान सजल चक्रवर्ती की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी.

साफ है कि सजल चक्रवर्ती की वायरल हो रही तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि छह साल पुरानी है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement