फैक्ट चेक: आत्मनिर्भर भारत का मजाक उड़ाने के लिए शेयर की जा रही बांग्लादेश की तस्वीर

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. यह तस्वीर भारत की नहीं, बल्कि बांग्लादेश की है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
पेड़ से लटकी महिला और तालाब में तैरते बच्चे के शवों की यह तस्वीर भारत की है.
सच्चाई
वायरल तस्वीर भारत की नहीं, बल्कि बांग्लादेश की है.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

एक महिला और एक बच्चे के शवों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में एक महिला का शव पेड़ से लटका है और उसके ठीक बगल के तालाब में एक बच्चे का शव तैर रहा है. इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ की तस्वीर है.

हाल ही में देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ की चर्चा की थी और जोर दिया ​था कि कैसे महामारी के संकट के दौरान भारत को ​आत्मनिर्भर बनना चाहिए. उसके बाद से ‘आत्मनिर्भर’ शब्द चर्चा में है.

Advertisement

एक ट्विटर यूजर Rayaan Ali ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, “आत्मनिर्भर भारत की तस्वीर जो खून के आंसू रोने पर मजबूर कर दे.”

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. यह तस्वीर भारत की नहीं, बल्कि बांग्लादेश की है.

स्टोरी लिखे जाने तक रेयान के इस ट्वीट को 500 से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है और 300 से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया है. इसी तरह के गलत दावे के साथ यह तस्वीर फेसबुक पर भी वायरल है. पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

AFWA की पड़ताल

गूगल रिवर्स सर्च की मदद से हमने पाया कि कई बांग्ला न्यूज वेबसाइट्स में इससे मिलती-जुलती तस्वीरों के साथ इस घटना के बारे में बताया गया है.

Advertisement

बांग्ला ट्रिब्यून के मुताबिक, यह घटना हाल ही में बांग्लादेश के नोआखली जिले में हुई, जहां पुलिस ने 29 मई को बीबी मरियम नाम की महिला और उसकी ढाई महीने की बेटी के शव बरामद किए.

मरियम के भाई ने आरोप लगाया कि उसकी बहन का अक्सर उसके पति के साथ झगड़ा होता था. झगड़े का कारण एक्ट्रा मैरिटल अफेयर था. इसी कारण उसकी बहन और भतीजी की हत्या हो गई.

एक अन्य रिपोर्ट भी कहती है कि घटना के बाद मृतक महिला के पति के परिवार के सभी सदस्य फरार हो गए. हालांकि, पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच करेगी. बांग्लादेशी न्यूजपेपर ‘द डेली ऑब्जर्वर ’ ने भी इस घटना के बारे में खबर प्रकाशित की थी.

इस तरह, इन सबूतों के आधार पर कहा जा सकता है कि वायरल पोस्ट में तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. वायरल तस्वीर भारत की नहीं, बल्कि बांग्लादेश की है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement