फैक्ट चेक: पाकिस्तान में हुई दुष्कर्म की हालिया घटना के संदर्भ में वायरल हो रही ये तस्वीर 5 साल पुरानी है

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि पाकिस्तान में हाल ही में एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना तो हुई है, लेकिन ये फोटो उस महिला की नहीं है. ये चेक रिपब्लिक की एक मॉडल की तस्वीर है जिसे 2019 में ड्रग्स की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये तस्वीर बेल्जियम की एक महिला की है, जिसके साथ पाकिस्तान में गैंगरेप किया गया. इसके बाद उसके हाथ बांधकर उसे एक सुनसान सड़क पर फेंक दिया गया.
सच्चाई
ये चेक रिपब्लिक की एक मॉडल की तस्वीर है जिसे 2019 में लाहौर कोर्ट ने ड्रग तस्करी के मामले में सजा सुनाई थी.

सत्यम तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

एक महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये बेल्जियम की पर्यटक हैं, जिनके साथ पाकिस्तान में बलात्कार किया गया. तस्वीर में एक महिला, कुछ पुलिस अधिकारियों के साथ खड़ी है और रो रही है.

एक एक्स यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "बेल्जियम की यह महिला पाकिस्तान घूमने आई थी पाकिस्तान के मुसलमानों ने इनका अपहरण करके 5 दिनों तक बलात्कार किया, उसके बाद हाथ बांधकर एक सुनसान सड़क पर छोड़कर भाग गए किसी अनजान व्यक्ति ने देखा तो पुलिस को खबर किया उसके बाद इन्हें बचाया गया है. मुल्क कोई भी हो राक्षसों का सोच एक जैसा है क्योंकि यह सभी एक ही विचारधारा को मानते हैं."

Advertisement

इसी तरह के कैप्शंस साथ इस तस्वीर को फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि पाकिस्तान में हाल ही में एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना तो हुई है, लेकिन ये फोटो उस महिला की नहीं है. ये चेक रिपब्लिक की एक मॉडल की तस्वीर है जिसे 2019 में ड्रग्स की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

 

कैसे पता चली सच्चाई?

कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें 14 और 15 अगस्त, 2024 की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें एक महिला के साथ पाकिस्तान में हुई दुष्कर्म की घटना के बारे में बताया गया है. खबरों के अनुसार 14 अगस्त को इस्लामाबाद के जी-6 इलाके में एक महिला को हाथ-पैर बांध कर फेंक दिया गया था. 28 साल की महिला का कहना था कि वो बेल्जियम से पाकिस्तान घूमने आई थीं. महिला ने आरोप लगाया है कि उनका पांच दिनों तक बलात्कार किया गया. उनके बयान के आधार पर आबपारा पुलिस ने तमीजुद्दीन नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

हालांकि, इस्लामाबाद पुलिस ने 15 अगस्त को ट्वीट कर ये जानकारी दी कि पीड़ित महिला का नाम फरवा कयानी है और वो रावलपिंडी की निवासी हैं. इस्लामाबाद पुलिस ने ये भी लिखा कि पीड़िता ने खुद को बेल्जियम का निवासी क्यों बताया, इस बात की जांच की जा रही है.

वहीं, इस्लामाबाद में स्थित बेल्जियम की एम्बेसी ने भी यही कहा कि पीड़ित महिला बेल्जियम की निवासी नहीं है.

इस फोटो की क्या कहानी है?

जब हमने इस फोटो को रिवर्स सर्च के जरिये खोजा तो ये हमें 2019 की कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिली. इंडियन एक्सप्रेस की 21 मार्च, 2019 की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये तस्वीर चेक रिपब्लिक की मॉडल तेरेजा हलुसकोवा की है. मार्च 2019 की कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसी तस्वीर को इस्तेमाल किया गया है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक तेरेजा को पाकिस्तान की अदालत ने ड्रग तस्करी के मामले में 8 साल, 8 महीने की सजा सुनाई थी.

डॉन की 20 मार्च, 2019 की खबर के अनुसार 21 वर्षीया तेरेजा को लाहौर सेशंस कोर्ट ने ड्रग स्मगलिंग के मामले में दोषी पाया था. फैसले के बाद पुलिस अधिकारियों के बीच खड़ी तेरेजा भावुक होकर रोने लगी थीं. ये फोटो उसी दौरान की ली गई थी. तेरेजा को जनवरी 2018 में लाहौर एयरपोर्ट से 9 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

 

हमें नवंबर 2021 की भी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं जिनके अनुसार तेरेजा को 20 नवंबर, 2021 को रिहा कर दिया गया था.

साफ है, पाकिस्तान की 2019 की घटना से जुड़ी तस्वीर को वहां हुई एक हालिया दुष्कर्म की घटना के संदर्भ में शेयर किया जा रहा है.

अपडेट: इस्लामाबाद स्थित बेल्जियम एम्बेसी और इस्लामाबाद पुलिस के बयान के आधार पर इस रिपोर्ट में बदलाव किए गए हैं.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement