फैक्ट चेक: प्लेटफॉर्म पर चढ़ी इस अनियंत्रित ट्रेन का वीडियो 9 साल पुराना है

पिछले चार दिनों में देश के कई हिस्सों में हुए रेल हादसों के चलते रेल की खामियों को लेकर मोदी सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच, पटरियों से उतरकर प्लेटफॉर्म पर चढ़ती ट्रेन की बोगियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि हाल ही में एक ट्रेन अनियंत्रित होकर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई.
सच्चाई
 वायरल वीडियो हाल में हुई किसी घटना का नहीं, बल्कि 2015 में मुंबई के एक स्टेशन पर हुए हादसे का है.

विकास भदौरिया

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

पिछले चार दिनों में देश के कई हिस्सों में हुए रेल हादसों के चलते रेल की खामियों को लेकर मोदी सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच, पटरियों से उतरकर प्लेटफॉर्म पर चढ़ती ट्रेन की बोगियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. इस वीडियो को शेयर करने वालों की मानें तो ये हाल ही में सिलसिलेवार तरह से हुए रेल हादसों में से एक है.

Advertisement

वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “एक और ट्रेन दुर्घटना!”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो हाल में हुई घटना का नहीं, बल्कि 2015 में मुंबई के स्टेशन पर हुए एक हादसे का है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये जून 2015 की कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिला.

हफपोस्ट की 29 जून, 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई की मशहूर लोकल ट्रेन चर्चगेट स्टेशन पर हादसे का शिकार हो गई थी.  ये ट्रेन बफर स्टॉप को तोड़ते हुए प्लैटफॉर्म के ऊपर चढ़ गई थी.

28 जून, 2015 को छपी नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जबकि कुछ अन्य लोगों को भी चोटें आई थीं.

ये ट्रेन भयंदर से आ रही थी. जैसे ही ये ट्रेन चर्चगेट के प्लेटफॉर्म 3 पर पहुंची, लोकोपायलट ट्रेन को बफर स्टॉप से पहले रोकने में नाकामयाब रहा और ट्रेन उसे तोड़ते हुए प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई.

Advertisement

इस घटना पर हमें कई और वीडियो रिपोर्ट्स मिलीं, जो इस बात की पुष्टि करती  हैं कि ये वीडियो मुंबई में 2015 में हुई एक घटना का है.

  

हमारी पड़ताल से साफ है कि नौ साल पुरानी घटना के वीडियो को शेयर कर लोगों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement