फैक्ट चेक: दिल्ली में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लिखने वाला शख्स मुस्लिम नहीं है, भ्रामक हैं वायरल दावे

सोशल मीडिया पर दिल्ली का बता कर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स कहता है कि दिल्ली के रोहिणी इलाके के एक घर में “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लिखे गए हैं. इसके बाद वो शख्स दीवारों पर लिखे नारों को दिखाता है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
दिल्ली के रोहिणी में एक मुस्लिम व्यक्ति ने अपने घर की दीवारों पर “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लिखे.
सच्चाई
“पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लिखने वाला शख्स मुस्लिम नहीं है. उसका नाम यशवंत है और वो मानसिक रूप से विक्षिप्त है. यशवंत ईसाई समुदाय से हैं.

सत्यम तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

सोशल मीडिया पर दिल्ली का बता कर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स कहता है कि दिल्ली के रोहिणी इलाके के एक घर में “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लिखे गए हैं. इसके बाद वो शख्स दीवारों पर लिखे नारों को दिखाता है. वीडियो के अंत में एक अंधेरे कमरे के अंदर जमीन पर बैठा एक व्यक्ति दिखता है जिसे वीडियो बनाने वाला शख्स और अन्य लोग डांट रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लिखने वाला व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से है. इस वीडियो पर सुदर्शन न्यूज का लोगो भी देखा जा सकता है.

Advertisement

एक एक्स यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “देखिए उनके कितने खौफनाक इरादे हैं और यह न सिर्फ हिंदुओं से बल्कि भारत से कितनी नफरत करते हैं देश की राजधानी दिल्ली के अवंतिका के सी ब्लॉक में एक मुस्लिम ने अपने बिल्डिंग के चारों तरफ और अपने फ्लैट में जगह-जगह पाकिस्तान जिंदाबाद लांग लिव पाकिस्तान के नारे  जगह-जगह लिखा और काफीर लोगों को मारेंगे सिर्फ दो कौम रहेगी या तो हम या काफीर लिखा और जब इसे पुलिस ने पकड़ा तब ये  कह रहा है कि मुझे पाकिस्तान से मोहब्बत है और  यह हिंदुओं के छोटे-छोटे बच्चों को मारेगा काफिरों को मारेगा अब आप अंदाजा लगाइए कि ये  लोग कितना खतरनाक हो चुके हैं ये सोच इन सबकी है बस फ़र्क़ इतना है कुछ खुल कर बोल रहे है केआर कुछ चोरी छुपे ये काम कर रहे है।”

Advertisement

वायरल वीडियो को इन्हीं दावों के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया गया है. ऐसे एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने वाला शख्स मुस्लिम नहीं है. उसका नाम यशवंत है और वो मानसिक रूप से विक्षिप्त है. यशवंत ईसाई समुदाय से है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीवर्ड्स के जरिये सर्च करने पर हमें इस घटना से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. ‘अमर उजाला’ की रिपोर्ट के अनुसार ये मामला दिल्ली के रोहिणी इलाके के अवंतिका सी ब्लॉक का है. यहां एक शख्स ने दीवार पर पाकिस्तान जिंदाबाद, लॉन्ग लिव पाकिस्तान जैसे नारे लिखे थे, जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. ‘अमर उजाला’ की खबर में जिला पुलिस उपायुक्त गुरइकबाल सिंह के हवाले से बताया गया है कि आरोपी मुस्लिम नहीं है. ये बात तो यहीं साफ हो गई कि आरोपी को मुस्लिम बताने वाले वायरल दावे सही नहीं हैं.

खबरों में ये भी बताया गया है कि ये शख्स अपने परिवार से अलग अवंतिका में फ्लैट लेकर रहता है.

‘एबीपी न्यूज’ की रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. साथ ही ये भी बताया गया है कि नारे लिखने वाला शख्स मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसका नाम यशवंत सिंह है.

Advertisement

हमने वायरल दावे के संबंध में रोहिणी के विजय विहार थाने में संपर्क किया. एसएचओ अजय ने हमें बताया कि “नारे लिखने वाले शख्स की उम्र 65 साल है और उनका नाम यशवंत सिंह है. वो मुस्लिम नहीं बल्कि ईसाई समुदाय से हैं. यशवंत उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं. वो 70 प्रतिशत से ज्यादा मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं, इस वजह से उनपर कोई मामला दर्ज नहीं हो सकता है.” अजय ने ये भी बताया कि यशवंत के पिता भी एयरफोर्स में थे और उनके भाई भी एयरफोर्स में हैं.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement