फैक्ट चेक: महिला को थप्पड़ मार रहा ये शख्स यूपी का नहीं पंजाब का आईपीएस अधिकारी है

सोशल मीडिया एक महिला को बेरहमी से थप्पड़ मारते एक शख्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग थप्पड़ मारते शख्स के बारे में भ्रामक दावा कर रहे हैं कि वह उत्तर प्रदेश का आईपीएस अधिकारी है. आजतक ने अपने फैक्ट चेक में इस वायरल वीडियो की सच्चाई बताई है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में महिला को बेरहमी से थप्पड़ मारता शख्स यूपी के आईपीएस अधिकारी आशीष तिवारी हैं. योगी सरकार इस पर कार्रवाई नहीं कर रही है.
सच्चाई
वीडियो में दिख रहा शख्स आशीष तिवारी नहीं, पंजाब के आईपीएस अधिकारी आशीष कपूर हैं. पंजाब के मोहाली का ये वीडियो 2018 का है जिसे 2023 में हाईकोर्ट में इस महिला ने दिखाया था.

सत्यम तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

सोशल मीडिया एक महिला को बेरहमी से थप्पड़ मारते एक शख्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोगों की मानें तो थप्पड़ मारता ये शख्स उत्तर प्रदेश का आईपीएस अधिकारी आशीष तिवारी है. 21 सेकंड के इस वीडियो की शुरूआत में महिला और शख्स को बातचीत करते देखा जा सकता है. लेकिन चंद सेकंड बाद ही ये आदमी उठता है और महिला को थप्पड़ मारने लगता है.

Advertisement

इस विचलित कर देने वाले वीडियो को शेयर करके लोग योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं और आईपीएस आशीष तिवारी पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

एक एक्स यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “उत्तर प्रदेश की राम राज्य योगी सरकार के द्वारा महिलाओं को स्वयं लंबी नारी  सशक्तिकरण नारी सुरक्षा के तहत चलाए जा रहे। अभियान को महिला पुलिस पर थप्पड़ बरसाते जांबाज आईपीएस पुलिस अधिकारी आशीष तिवारी स्पष्ट नजर आ रहे हैं। महिला कांस्टेबल भी सुरक्षित नहीं”. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

वायरल वीडियो को इसी दावे के साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया है. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो 2018 का है और इसमें नजर या रहा शख्स यूपी का नहीं बल्कि पंजाब के आईपीएस अधिकारी आशीष कपूर हैं.

Advertisement

कैसे पता चली सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च की मदद से खोजने पर हमें ये वीडियो 15 मार्च 2023 के एक फेसबुक पोस्ट में मिला. यहां थप्पड़ मारने वाले शख्स का नाम आईपीएस आशीष कपूर बताया गया है. जानकारी दी गई है कि ये वीडियो 2018 का है और पंजाब के जिरकपुर थाने का है. 

 

 
इस आधार पर सर्च करने से हमें न्यूज 18 पंजाब/हरियाणा की एक न्यूज रिपोर्ट मिली. 

दरअसल, 2023 में आशीष कपूर के खिलाफ चल रहे एक मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में चल रही थी. ये वीडियो पूनम राजन नाम की महिला ने हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान दिखाया था. वीडियो में दिख रही महिला पूनम राजन ही हैं.  रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि वीडियो 2018 का है जब आशीष कपूर एआईजी विजिलेन्स थे. घटना मोहाली के जिरकपुर थाने की है.

आशीष कपूर पर 2016 में पूनम को जमानत दिलवाने के बदले 1 करोड़ रिश्वत लेने का आरोप लगा था. 2016 में जब आशीष कपूर अमृतसर सेंट्रल जेल में अधीक्षक के पद पर तैनात थे. इस दौरान वो पूनम से मिले थे जो किसी मामले में न्यायिक हिरासत में थीं. 

वहीं, 2018 में जब पूनम राजन जीरकपुर थाने में पुलिस रिमांड पर थी तब आशीष कपूर थाने गए और कथित तौर पर राजन की मां प्रेम लता को आश्वस्त किया कि वह अदालत से उनकी जमानत और बरी करने की व्यवस्था करेंगे. बाद में पूनम ने आशीष पर आरोप लगा दिए कि उन्हें बरी करवाने के लिए आशीष ने 1 करोड़ की रिश्वत ली. इसी बात से नाराज आशीष ने जिरकपुर थाने में पूनम के साथ मारपीट की थी. रिश्वत वाले मामले में आशीष को 2022 में गिरफ्तार कर लिया गया था. 

Advertisement


हमें इस घटना से जुड़ी और भी कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें वायरल वीडियो को दिखाया गया है. 

भ्रष्टाचार के मामले के साथ आशीष पर विजिलेन्स विभाग ने आय से अधिक संपत्ति होने का मामला भी दर्ज किया था. दोनों मामलों में उन्हें अक्टूबर 2023 में जमानत मिल गई थी.


यूपी पुलिस फैक्ट चेक ने भी दावे का खंडन करते हुए इस घटना को मोहाली का ही बताया है.


साफ है, कि पंजाब के आईपीएस आशीष कपूर के वीडियो को यूपी के आशीष तिवारी का बताकर भ्रामक दावा किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement