फैक्ट चेक: तारिक फतह ने एक बार फिर शेयर की फर्जी फोटो, उड़ाया मुसलमानों का मजाक

लेखक तारिक फतह ने वायरल फोटो के साथ कैप्शन लिखा, “या तो ये हलाल साइकिल स्टैंड है, या फिर इन लोगों को डर है कि जब ये नमाज पढ़ रहे होंगे तो इनकी साइकिल कोई चोरी करके ले जाएगा.”

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
फोटो में देखा जा सकता है कि किस तरह मुस्लिम युवकों ने नमाज पढ़ने के दौरान अपनी साइकिलें बेहद करीब रखीं ताकि कोई उन्हें चोरी न कर ले.  
सच्चाई
ये फोटो फर्जी है. असली फोटो मोरोक्को की है जिसमें सिर्फ नमाज पढ़ते युवक दिख रहे हैं. साइकिलों की तस्वीर इसमें एडिटिंग के जरिये जोड़ी गई है.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फतह ने 28 दिसंबर को एक फोटो ट्वीट करते हुए मुस्लिमों पर तंज कसा. फोटो में दिखाई ये देता है कि कुछ लोग किसी सड़क पर नमाज पढ़ रहे हैं. नमाज पढ़ते इन लोगों के ठीक पीछे लाइन से कई सारी साइकिलें खड़ी हैं. हैरान कर देने वाली बात ये है कि ये साइकिलें नमाजियों के इतने करीब करीब खड़ी हैं कि उनके शरीर को छू रही हैं.

Advertisement

तारिक फतह ने इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा, “या तो ये हलाल साइकिल स्टैंड है, या फिर इन लोगों को डर है कि जब ये नमाज पढ़ रहे होंगे तो इनकी साइकिल कोई चोरी करके ले जाएगा.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 

 

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि तारिक फतह ने जो फोटो शेयर की है, वो एडिटेड है. असली फोटो मोरोक्को की है जिसमें सिर्फ नमाज पढ़ते कुछ लोग नजर आ रहे हैं. साइकिलों की तस्वीर इसमें एडिटिंग के जरिये अलग से जोड़ी गई है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

हमने देखा की तारिक फतह के ट्वीट के नीचे मंसूर शेख और तनवीर चौधरी जैसे कई लोगों ने कमेंट किया है कि ये फोटो एडिटेड है. साथ ही, इन लोगों ने कुछ स्टॉक इमेज वेबसाइट्स पर मौजूद उसी फोटो के स्क्रीनशॉट भी लगाए हैं. इन स्क्रीनशॉट्स में नमाज पढ़ते लोग तो हैं, पर साइकिलें कहीं नजर नहीं आ रही हैं.  

Advertisement

 

इन जानकारियों की मदद से खोजने पर हमें ये फोटो 'शटरस्टॉक' वेबसाइट पर मिली. यहां बताया गया है कि ये फोटो 8 अगस्त, 2010 को मोरोक्को के मरक्केश शहर में नमाज पढ़ते कुछ लोगों की है.

वायरल फोटो से इस फोटो की तुलना करने पर साफ पता लग रहा है कि ये दोनों तस्वीरें एक ही हैं. वायरल फोटो में बस साइकिलें अलग से जोड़ दी गई हैं.

 

तारिक फतह अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं. वो इससे पहले भी कई बार भ्रामक तस्वीरें और वीडियो शेयर कर चुके हैं. उस वक्त भी हमने उनकी जांच करके सच्चाई बताई थी. ऐसे ही कुछ फैक्ट चेक आप यहां , यहां और यहां  पढ़ सकते हैं.  
 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement