हाल ही में यूट्यूबर ध्रुव राठी ने अपने एक वीडियो में भारत की तुलना नॉर्थ कोरिया से करते हुए यहां लोकतंत्र के खतरे में होने की बात कही. जहां कई लोग इसे आंखें खोलने वाला वीडियो बताकर ध्रुव की तारीफ कर रहे हैं, वहीं एक तबका ऐसा भी है जो उनकी आलोचना कर रहा है कि ये वीडियो भारत-विरोधी व एजेंडा वाला है.
इन सबके बीच सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद और प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी के एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया है. इसमें लिखा है, 'जर्मनी में बैठा ध्रुव राठी जैसे ही मोदी जी को बदनाम करने के लिए एक वीडियो बनाता है जितने भी समाजवादी, नमाजवादी, लालुवादी और वामपंथी गैंग है सब के सब ऐक्टिव हो जाते है और इसे अपना बाप बना लेते है. कितना गिरेंगे ये लोग?' इसे शेयर करते हुए कई लोग हैरानी जता रहे हैं कि एक सांसद और बीजेपी प्रवक्ता भला इस तरह की भाषा कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
विचारक और सामाजिक कार्यकर्ता भानु नंद ने इस स्क्रीनशॉट को पोस्ट करते हुए लिखा, "यह भाषा भाजपा के प्रवक्ता कि नहीं हो सकती. यह भाषा किसी The लाल की ही हो सकती है किसी नफरतवादी सामंतवादी की ही हो सकती है. आपको इनका और उनकी पार्टी का बहिष्कार करना पड़ेगा क्या आप लोग तैयार हैं? आप लोग इस भाजपा प्रवक्ता के लिए दो शब्द लिखें."
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. इसी तरह, एक फेसबुक यूजर ने इस स्क्रीनशॉट को पोस्ट करते हुए लिखा, "डाक्टरेट की ड्रिगी वाला गधा", इसके ट्वीट की भाषा देखिए!"
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ध्रुव राठी के बारे में ये ट्वीट बीजेपी सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी के असली अकाउंट से नहीं किया गया था. ये उनके नाम पर बने एक सैटायर एक्स अकाउंट '@Sudanshutrivedi' से किया गया था. उनका असली एक्स अकाउंट '@SudhanshuTrived' है.
खबर लिखे जाने तक उन्होंने ध्रुव राठी के बारे में इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
डॉ. सुधांशु त्रिवेदी के नाम पर जो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, उसे देखकर ही पता लग रहा है कि ये ट्वीट 'Dr. Sudhanshu Trivedi Satire' नाम के अकाउंट से किया गया है. नाम से ही समझ में आता है कि ये अकाउंट हास्य-व्यंग के मकसद से बनाया गया है. अकाउंट के 'बायो सेक्शन' में लिखा है कि ये एक पैरोडी अकाउंट है.
इस अकाउंट से ये ट्वीट 25 फरवरी, 2024 को पोस्ट किया गया था.
हमें सुधांशु त्रिवेदी के असली एक्स अकाउंट से किया गया ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला जिसमें उन्होंने ध्रुव राठी की आलोचना की हो.
यहां पर एक अहम बात ये भी है कि ध्रुव राठी का नाम पिछले कई दिनों से चर्चा में है. अगर सुधांशु त्रिवेदी ने सचमुच उनसे संबंधित कोई बयान दिया होता, तो इसके बारे में यकीनन खबरें छपी होतीं, लेकिन हमें इस तरह की कोई खबर नहीं मिली.
साफ है, सुधांशु त्रिवेदी के नाम पर बने पैरोडी अकाउंट से किए गए एक ट्वीट को उनका असली ट्वीट बताकर शेयर किया जा रहा है जिससे लोगों में भ्रम फैल रहा है.
ज्योति द्विवेदी