फैक्ट चेक: झूठी है चीनी अस्पताल में बीमारी से निराश होकर करोड़ों रुपये फेंकने वाली महिला की ये कहानी

बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है. इसमें किसी बिल्डिंग के फर्श पर ढेर सारे करेंसी नोट बिखरे पड़े हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये फोटो चीन के हेनान अस्पताल की है. एक कैंसर पीड़ित महिला को जब वहां के डॉक्टरों ने बताया कि वो उसकी जान नहीं बचा सकते, तो उसने हताशा में अपने बैग से सारे पैसे निकाल कर अस्पताल परिसर में फेंक दिए.
सच्चाई
हालांकि ये तस्वीर चीन के हार्बिन अस्पताल की है, लेकिन कैंसर पीड़ित महिला की कहानी सरासर झूठ है. ये घटना जुलाई 2014 की है जब एक नौजवान ने अपनी प्रेमिका से झगड़ने के बाद अपने बैग से पैसे निकाल कर अस्पताल में फेंक दिए थे.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है. इसमें किसी बिल्डिंग के फर्श पर ढेर सारे करेंसी नोट बिखरे पड़े हैं. फोटो के साथ एक कथित कैंसर पीडि़त महिला की भावुक कर देने वाली कहानी भी सुनाई जा रही है.

ऐसा कहा जा रहा है कि ये फोटो चीन के हेनान अस्पताल की है जहां कैंसर से पीड़ित एक महिला अपना इलाज करवाने गई थी. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उससे कहा कि उसे आखिरी स्टेज का कैंसर है और अब उसकी जिंदगी को बचाना संभव नहीं है.  इस बात से महिला इतनी हताश हो गई कि उसने अपनी पर्स में रखे सारे पैसे निकालकर फेंक दिए.

Advertisement

 कहानी का अंत एक संदेश के साथ होता है कि आप भले ही कितने अमीर क्यों न हों,  लेकिन दौलत आप को न तो सेहत दे सकती है, न ही जिंदगी. इसलिए सिर्फ पैसे कमाने में ही मशगूल न रहें, बल्कि अपने स्वास्थ पर ध्यान दें और परिवार के लिए भी समय निकाले.

हमने पाया कि ये तस्वीर तो चीन की है लेकिन इसके साथ जो कहानी बताई जा रही है वो पूरी तरह से मनगढ़ंत है.

ये घटना 2014 की है जब चीन के हीलोंगजियांग सूबे में स्थित हार्बिन अस्पताल में एक कपल के बीच झगड़ा हो गया था. झगड़े के बाद प्रेमी ने अपने बैग में मौजूद सारे नोट फेंक दिए थे.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें जुलाई 2014 में छपी एक ताईवानी वेबसाइट 'ईटी-टुडे' की रिपोर्ट में मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ये घटना उसी महीने चीन की हार्बिन मेडिकल यूनिवर्सिटी में घटी थी.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने हार्बिन अस्पताल गया था. प्रेमिका वहां नर्स थी. लेकिन दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो गई और वो नौजवान बौखला गया.  उसने अपने बैग से ढेर सारे नोट निकाल के अस्पताल परिसर में फेंक दिए.

रिपोर्ट में लिखा है कि वो युवक उस बैग में 100 युआन यानी करीब 1.27 करोड़ रुपये लाया था.

जहां पर ये वाकया हुआ, उस अस्पताल के एक डॉक्टर ने फर्श पर बिखरे नोटों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. देखते ही देखते ये वायरल हो गई थीं.

'शंघाईस्ट डॉट कॉम' नाम की एक वेबसाइट ने भी साल 2018 में इस तस्वीर के साथ एक आर्टिकल छापा था. इसमें लिखा था कि चीनी सोशल साइट वीबो में ये फोटो अलग-अलग दावों के साथ शेयर की गई. लेकिन इसकी असली वजह एक प्रेमी जोड़े का आपसी विवाद था.

साल 2020 में भी ये फोटो कैंसर पीड़ित महिला की मनगढ़ंत कहानी के साथ वायरल हुई थी. उस वक्त इंडोनेशिया की एक फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ने इसकी सच्चाई बताई थी.

कुल मिलाकर, ये बात साफ है कि एक भावुक कर देने वाली झूठी कहानी के साथ चीन के एक अस्पताल की फोटो को शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

(ऋद्धीश दत्ता के इनपुट के साथ)
 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement