फैक्ट चेक: सौतेली मां ने नहीं, असली मां ने की बच्चों के साथ यह क्रूरता

सोशल मीडिया पर दो बच्चों के साथ क्रूरता का एक चौंकाने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में रोते हुए एक लड़का और एक लड़की नजर आ रहे हैं जिनके साथ एक महिला बेहद सख्त बर्ताव कर रही है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला अपने सौतेले बच्चों के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार कर रही है.
सच्चाई
वीडियो में जो महिला बच्चों के साथ बुरा बर्ताव कर रही है वो उनकी सगी मां ही है, न कि सौतेली. ये वाकया हाल ही में फरीदाबाद में हुआ था.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

सोशल मीडिया पर दो बच्चों के साथ क्रूरता का एक चौंकाने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में रोते हुए एक लड़का और एक लड़की नजर आ रहे हैं, जिनके साथ एक महिला बेहद सख्त बर्ताव कर रही है. दावा किया जा रहा है कि ये महिला बच्चों की सौतेली मां है. इसके साथ ही, वीडियो के जरिए ये बताने की कोशिश भी की जा रही है कि जब बच्चों की सगी मां मर जाती है और पिता पुनर्विवाह कर लेता है तो उसकी दूसरी पत्नी पहली पत्नी के बच्चों के साथ कितना बुरा व्यवहार करती है.

Advertisement

लगभग तीन मिनट लंबे इस वीडियो में आक्रोशित महिला बच्चों से किसी बात पर नाराज हो रही है और बार-बार कपड़े उतारने के लिए बोल रही है. दोनों बच्चे महिला से हाथ जोड़कर रोते हुए माफी मांग रहे हैं लेकिन महिला उनकी एक नहीं सुन रही. महिला बच्चों से कह रही है कि अगर उन्होंने कपड़े नहीं उतारे तो वो उन्हें दोबारा बुरी तरह पीटेगी. यहां तक की महिला बच्चों को जान से मार देने की धमकी भी दे रही है. आखिर में दोनों बच्चे आधे निर्वस्त्र दिखते हैं.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. वीडियो में जो महिला बच्चों के साथ बुरा बर्ताव कर रही है वो उनकी सौतेली मां नहीं, बल्कि सगी मां ही है.

Advertisement

वीडियो को पोस्ट करते हुए फेसबुक यूजर्स कैप्शन में लिख रहे हैं, "मित्र !!! जब एक बच्चे की माँ मर जाती है, तो पिता पुनर्विवाह करता है पिता के पुनर्विवाह के बाद पहली पत्नी के बच्चों के साथ कितना बुरा होता है। आप खुद देखिए बाकी वीडियो इस महिला से छुटकारा पाने के लिए बहुत जरूरी है.अगर आप चाहें तो इस वीडियो को ग्रुप में डालें और पता करें कि यह कहां का है. फिर बिना इन बच्चों को छोड़ा जा सकता है और किसी को भी गोद लिया जा सकता है!"

गलत दावे के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर कई लोग शेयर कर चुके हैं. छोटे बच्चों से संबधित होने के कारण हम वीडियो को इस खबर में दिखा नहीं रहे हैं.

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो को कुछ कीवर्ड की मदद से खोजने पर हमें इसे लेकर कुछ न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. "न्यूज 18" की एक खबर के मुताबिक, ये वीडियो दिल्ली से सटे फरीदाबाद के सारन इलाके का है जहां दूध गर्म करते वक्त उफन जाने से एक नाराज मां ने अपने बच्चों को बुरी तरह पीटा था. मां ने बच्चों के कपड़े उतार कर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था और उसका वीडियो बना लिया था. जब वीडियो वायरल हुआ तो संज्ञान लेते हुए चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने आरोपी मां के खिलाफ शिकायत की और थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. बाद में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement

इसको लेकर हमें "दैनिक भास्कर" की भी एक खबर मिली. इस खबर में बताया गया है कि बच्चों का कहना था कि वे दूध गर्म कर रहे थे और इस दौरान दूध गिर गया. इसके बाद मां ने दोनों भाई-बहनों के कपड़े उतरवाकर खूब पीटा. "मम्मी किसी से फोन पर बात कर रही थी और हम मम्मी को परेशान कर रहे थे तो मम्मी ने गुस्से में आकर मारा और हमारा वीडियो बना लिया."

बच्चों की काउंसिलिंग के बाद उन्हें शेल्टर होम भेज दिया गया था. महिला से अनबन होने के कारण बच्चों के पिता मथुरा में परिवार से अलग रहते हैं.

इस घटना को लेकर और भी कई खबरें प्रकाशित हुई हैं. लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें यह लिखा गया हो कि यह महिला बच्चों की सौतेली मां है.

जानकारी पुख्ता करने के लिए हमने सारन के पुलिस एसएचओ राजेश बागरी से संपर्क किया. राजेश का भी यही कहना था कि महिला बच्चों की सगी मां ही है. इस बारे में हमारी बात फरीदाबाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के चेयरपर्सन श्रीपाल करहाना से भी हुई. करहाना ने हमें बताया कि ये झूठ है कि वीडियो में दिख रही महिला इन बच्चों कि सौतेली मां है. करहाना के अनुसार, ये वीडियो महिला ने ही बनाया था और उसका कहना था कि वीडियो के जरिए वो बच्चों को डराना चाहती थी जिससे बच्चे आगे शरारत न करें.

Advertisement

(सोनाली खट्टा के इनपुट के साथ)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement