फैक्ट चेक: चिप्स का पैकेट खरीद रहीं स्मृति ईरानी का ये वीडियो सरकारी घर खाली करने के बाद का नहीं, 2019 का है

पूर्व सांसद और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक छोटी दुकान के बाहर खड़े होकर दुकानदार से किसी स्नैक्स के पैकेट का दाम पूछ रही हैं. बीजेपी नेता की इस वीडियो का आजतक की टीम ने फैक्ट चेक किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि लोकसभा चुनाव हारने पर सरकारी बंगला खाली करने के बाद स्मृति ईरानी कुरकुरे खरीद रही हैं.
सच्चाई
स्मृति ईरानी का ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि 2019 का है जब वो अमेठी की सांसद थीं.

सत्यम तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:34 AM IST

सोशल मीडिया पर पूर्व सांसद और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो एक छोटी दुकान के बाहर खड़े होकर दुकानदार से किसी स्नैक्स के पैकेट का दाम पूछ रही हैं. 

इसके बाद वो फोन पर बात करते हुए कहती हैं कि मैं अमेठी में हूँ. सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो स्मृति ईरानी का ये वीडियो 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद का है. लोग तंज कर रहे हैं कि अमेठी लोकसभा जीतने वाले किशोरी लाल ने स्मृति को कहां से कहां ला दिया कि वो उन्हें अब खुद कुरकुरे खरीद कर खाना पड़ रहे हैं.

Advertisement
 

एक एक्स यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “बंगला खाली होने के बाद कुरकुरे खरीदती स्मृति ईरानी, किशोरी लाल अमेठी वाले ने कहाँ से कहाँ ला दिया.” 

दरअसल, अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस के किशोरीलाल शर्मा से हार का सामना करने के बाद स्मृति ईरानी ने 11 जुलाई 2024 को अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया था. इसी के मद्देनजर वायरल वीडियो को शेयर किया जा रहा है.

वीडियो को कई फेसबुक यूजर्स ने भी शेयर किया है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि स्मृति ईरानी का ये वीडियो सरकारी बंगला खाली करने के बाद का नहीं बल्कि 2019 का है.

कैसे पता चली सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च के जरिये खोजने पर हमें एनडीटीवी की एक खबर मिली जिसमें वायरल वीडियो के एक स्क्रीनग्रैब का इस्तेमाल किया गया है. ये खबर 11 सितंबर 2019 को छपी थी, जिससे ये बात साफ हो जाती है कि वायरल वीडियो अभी का नहीं है.

Advertisement

एनडीटीवी की खबर के अनुसार, तत्कालीन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने गौरीगंज में अपने आवास के सामने स्थित पान की दुकान से टॉफी और चिप्स का पैकेट खरीदा था. इसके साथ ही उन्होंने दुकानदार को पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने के लिए भी कहा था.

खोजने पर हमें वायरल वीडियो भी मिल गया. इसे 11 सितंबर 2019 को दैनिक भास्कर के पत्रकार आदित्य तिवारी ने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा था, “अमेठी- स्मृति ईरानी अपने आवास से निकलकर अमेठी के गौरीगंज में खरीदें चिप्स और टॉफी, पॉलिथीन को किया मना.”

अमेठी- स्मृति ईरानी अपने आवास से निकलकर अमेठी के गौरीगंज में खरीदें चिप्स और टॉफी, पॉलिथीन को किया मना@smritiirani @DmAmethi @HrishabhTiwari3 @_deepaktiwari pic.twitter.com/yxQqKrlTiJ

— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) September 11, 2019

हमारी पड़ताल से साफ है कि स्मृति ईरानी का चिप्स के पैकेट खरीदने का ये वीडियो 2019 का है, न कि हाल फिलहाल का.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement