पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई, 2022 को हुई हत्या खूब चर्चा में रही थी. जब मूसेवाला जीवित थे तब उनके गाने और उनके तेवर हमेशा सुर्खियों में रहते थे. उनके प्रतिद्वंदियों में एक अहम नाम था पंजाबी गायक करण औजला का. दोनों गायक अक्सर एक दूसरे को अपने गानों के जरिए जवाब देते रहते थे.
मूसेवाला की मौत के करीब आठ महीने बाद अब इन दोनों की राइवलरी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो औजला के एक शो का दिखाई देता है. इसमें दिख रहा है कि औजला स्टेज पर खड़े है और पीछे से कुछ नारों का आवाज आ रही है. औजला के साथ खड़े पुलिस की वर्दी पहने एक शख्स को लोगों से शांत होने का आग्रह करते देखा जा सकता है।
कुछ लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि करण औजला के शो में सिद्धू मूसेवाला के नारे लगे थे.
इंस्टाग्राम पर अब तक इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. मूसेवाला के फैंस इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं.
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने इस वीडियो की पड़ताल की और पाया कि औजला के शो में मूसेवाला के नाम के नारे नहीं लगे थे. वायरल हो रहे वीडियो में जो ऑडियो सुनाई दे रहा है उसे एडिटिंग के जरिए अलग से जोड़ा गया है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमने वीडियो से लिए गए स्क्रीनशॉट को रिवर्स सर्च किया तो हमें ये फेसबुक पर “फिल्मी तड़का” नाम के एक चैनल पर मिला. साढ़े तीन मिनट लंबे इस वीडियो को 17 फरवरी, 2020 को अपलोड किया गय़ा था. इसके साथ दी गई रिपोर्ट के मुताबिक, ये पंजाब के रुड़का कलां में आयोजित करण औजला के एक कार्यक्रम का वीडियो है. रिपोर्ट के मुताबिक, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मी ने पंजाबी सिंगर करण औजला के हाथ से माइक लेकार वहां पहुंचे लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया था. इस वीडियो में हमें कहीं भी मूसेवाला के समर्थन वाले नारे नहीं सुनाई दिए.
खोजने पर हमें यूट्यूब पर इस कार्यक्रम का पूरा वीडियो भी मिल गयी. इसे यूट्यूब पर “दोआबा टीवी” नाम के एक चैनल ने 16 फरवरी , 2020 को लाइव स्ट्रीम किया था. वीडियो का टाइटल पंजाबी में है, जिसका अनुवाद “करण औजला लाइव - करण औजला रुड़का कलां जालंधर” है. वायरल वीडियो में दिख रहे हिस्से को 9 मिनट 3 सेकंड पर देखा जा सकता है. एक घंटे चार मिनट लंबे इस वीडियो में कहीं भी सिद्धू मूसेवाला के समर्थन में नारे लगते नहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं.
हमें अपनी खोज में सिद्धू मूसेवाला के समर्थन में लगाए गए नारों के ऑडियो का मूल स्रोत तो नहीं मिला, लेकिन इतना साफ है कि वायरल वीडियो में ऑडियो को एडिटिंग के जरिए अलग से जोड़ा गया है.
(रिपोर्ट आशीष कुमार)
फैक्ट चेक ब्यूरो