फैक्ट चेक: अफवाह है करेले का जूस पीने से कोरोना वायरस नष्ट करने की बात

वायरल पोस्ट में ये उपाय वैज्ञानिकों के हवाले से दिया गया है लेकिन किसी वैज्ञानिक का नाम इसमें मौजूद नहीं. पोस्ट में बिहार के किसी स्वास्थ्य केन्द्र को भी धन्यवाद कहा गया है लेकिन अभी तक बिहार के स्वास्थ्य केंद्रों से ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वैज्ञानिकों ने करेले का जूस पीने से कोरोना वायरस के इलाज की बात कही है.
सच्चाई
अब तक ऐसा कोई रिसर्च या प्रमाण सामने नहीं आया है.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

कोरोना वायरस के इलाज को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं. अब इंटरनेट पर दावा किया जा रहा है कि वैज्ञानिकों ने करेले का जूस पीने से कोरोना वायरस को नष्ट करने की बात कही है.

फेसबुक पर Jalaj Chaurasia नाम के एक यूजर ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है- “दोस्तों करोना वायरस का मिल गया इलाज साईनटिस्ट ने बताइ है केरेले का जूस पीने से करोना वायरस 2 घंटे के अन्दर लुप्त हो जाएगी इस मैसेज को पुरा भारतीय तक फैला दो किसी के जीवन की बात है धन्यवाद बिहार स्वास्थ्य केन्द्र पटना”. सोशल मीडिया पर कुछ और लोगों ने भी इस पोस्ट को शेयर किया है.

Advertisement

क्या है सच?

अब तक ऐसा कोई रिसर्च या प्रमाण सामने नहीं आया है जो ये कहता हो कि करेले का जूस पीने से कोरोना वायरस का संक्रमण ठीक किया जा सकता है.

हालांकि आयुर्वेद में करेले के जूस को सेहत के लिए काफी फायदेमंद बताया गया है. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि करेले का जूस पीने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जो रोगों से लड़ने में अहम भूमिका निभाती है. लेकिन अभी तक, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि करेले का जूस कोरोना वायरस को भी नष्ट कर सकता है.

वायरल पोस्ट में ये उपाय वैज्ञानिकों के हवाले से दिया गया है लेकिन किसी वैज्ञानिक का नाम इसमें मौजूद नहीं. पोस्ट में बिहार के किसी स्वास्थ्य केन्द्र को भी धन्यवाद कहा गया है लेकिन अभी तक बिहार के स्वास्थ्य केंद्रों से ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है.

Advertisement

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी कोरोना वायरस को लेकर अपनी सार्वजनिक सलाह में ऐसे किसी उपचार जिक्र नहीं किया है. कोरोना से बचने के लिए WHO की गाइडलाइंस को यहां देखा जा सकता है. प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने भी इस अफवाह का खंडन किया है कि करेले का जूस पीने से कोरोना वायरस लुप्त हो जाएगा.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement