फैक्ट चेक: पीएम मोदी ने नहीं की इंटरनेट बंद करने की घोषणा, ये स्क्रीनशॉट है फर्जी

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर फर्जी है. आजतक चैनल पर ऐसी कोई खबर नहीं दिखाई गई है. अभी तक पीएम मोदी ने भी इंटरनेट बंद करने को लेकर ऐसी कोई घोषणा नहीं की.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
पीएम ने एक हफ्ते के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करने की घोषणा की है, ताकि सोशल मीडिया के जरिये लोगो में पैनिक ना फैले.
सच्चाई
ये स्क्रीनशॉट फर्जी है. अभी तक पीएम मोदी ने इंटरनेट बंद करने को लेकर ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

कोरोना वायरस के चलते इंटरनेट पर अफवाहों का बाजार गरम है. लेकिन क्या इन्हीं अफवाहों को रोकने के लिए पीएम मोदी अब इंटरनेट सेवाएं बंद करने वाले हैं? सोशल मीडिया पर आजतक न्यूज चैनल के एक फर्जी स्क्रीनशॉट के जरिये कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है.

वायरल हो रही तस्वीर में आजतक न्यूज चैनल की 'BREAKING NEWS' जैसी प्लेट नजर आ रही है और अंग्रेजी में लिखा दिख रहा है- "पीएम ने एक हफ्ते के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करने की घोषणा की है, ताकि सोशल मीडिया के जरिये लोगो में पैनिक ना फैले"

Advertisement

भारत सरकार के प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने इंटरनेट सेवाओं को लेकर ऐसा कोई भी आदेश नहीं दिया है.

इस फर्जी तस्वीर को इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर फर्जी है. आजतक चैनल पर ऐसी कोई खबर नहीं दिखाई गई है. अभी तक पीएम मोदी ने भी इंटरनेट बंद करने को लेकर ऐसी कोई घोषणा नहीं की. तस्वीर में दिखाए गए आजतक के ग्राफिक को सॉफ्टवेयर का उपयोग करके तैयार किया गया है.

स्क्रीनशॉट में अंग्रेजी में ब्रेकिंग न्यूज़ लिखा दिख रहा है. गौर करने वाली बात है कि हिंदी न्यूज़ चैनल पर अंग्रेजी में ब्रेकिंग न्यूज नहीं दिखाई जाएगी. स्क्रीनशॉट में आजतक की ब्रेकिंग न्यूज का फॉर्मेट भी पुराना है. अब आजतक पर इस तरह से ब्रेकिंग न्यूज़ नहीं दिखाई जाती.

Advertisement

इसी तरह से सोशल मीडिया पर कई और भी फर्जी स्क्रीनशॉट वायरल हैं, जिन्हें आजतक के ग्राफिक प्लेट का इस्तेमाल करके बनाया गया है.

इससे पहले भी इंडिया टुडे ने ऐसे ही एक फर्जी स्क्रीनशॉट पर खबर की है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement