फैक्ट चेक: गाड़ियों का सीट कवर काटने वाला ये शख्स जुनैद पंचरवाला नहीं, ये है असल कहानी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक सड़क किनारे खड़ी स्कूटी का सीट कवर काटते हुए दिख रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये एक मुस्लिम पंचरवाला है जो जानबूझकर ऐसा करता है ताकि लोग उसकी दुकान से सीट कवर बदलवाएं और पंचर बनवाएं. आजतक की टीम ने इस वीडियो का फैक्ट चेक किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
मोहम्मद जुनैद नाम के पंचरवाले ने जानबूझकर गाड़ियों के सीटकवर फाड़ दिए और टायर पंचर कर दिए, ताकि उसकी बिक्री बढ़े.
सच्चाई
सीट कवर काटने वाले आदमी का नाम धीरज अग्रवाल है और उन्होंने देहरादून में  पार्किग को लेकर ऐसा किया था.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

किसी सड़क पर खड़ी दो-तीन स्कूटी का सीट कवर काटते युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसी वीडियो में आगे, एक व्यक्ति छोटे ट्रक के टायर पंचर करता भी दिखता है.

कई लोगों का कहना है कि ये एक मुस्लिम पंचरवाला है जो जानबूझकर ऐसा करता है ताकि लोग उसकी दुकान से सीट कवर बदलवाएं और पंचर बनवाएं.  मिसाल के तौर पर, एक फेसबुक यूजर ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “ये हैं मियां मोहम्मद जुनेद इसका रोड के पास में ही पंक्चर साटने और सीट कवर की दुकान है, अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए मियां साहब को एक तरकीब सूझी. उसने पास खड़े हुए वाहनों को पंक्चर करना शुरू कर दिया और ब्लेड से सीट कवर काट डाले, उसकी किसी ने विडियो बना कर वायरल कर दी, आप भी देखें शांतिदूत की करतूत.”

Advertisement

ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो में स्कूटी का सीट कवर काटते दिख रहे व्यक्ति देहरादून के कोचिंग संचालक धीरज अग्रवाल हैं. वो न तो मुस्लिम हैं और न ही उनका कोई पंचर का काम है.

जो शख्स ट्रक का टायर पंचर करता दिख रहा है, वो धीरज नहीं, कोई और व्यक्ति है और ये वीडियो कहीं और का है जिसे इस वीडियो में जोड़ कर ऐसे दिखाने की कोशिश की गई है कि दोनों एक ही आदमी का काम है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो की शुरुआत में दिख रहा युवक जिन दो स्कूटी का सीट कवर काट रहा है, उनका नंबर UK से शुरू होता है. ये देखकर हमें लगा कि ये घटना उत्तराखंड की हो सकती है.

Advertisement

एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में इस वीडियो को देहरादून के नेहरूग्राम का बताया गया है. इस जानकारी की मदद से हमने गूगल मैप्स पर सर्च किया तो हमें वायरल वीडियो वाली लोकेशन मिल गई. वायरल वीडियो में युवक के पीछे स्लेटी रंग का शटर, लाल रंग की तीन सीढ़ियां, और नारंगी-स्लेटी रंग की दीवार-पिलर दिख रहे हैं. गूगल मैप्स पर हमें जो लोकेशन मिली, वहां भी ये तीनों चीजें देखी जा सकती हैं.

इसी तरह, गूगल मैप्स पर इस दुकान के सामने एक बाउंड्रीवॉल दिखती है, जो वायरल वीडियो की शुरुआत में नजर आ रही है.

 

यहां ये बताना जरूरी है कि ये खबर लिखे जाते वक्त गूगल मैप्स पर मौजूद स्ट्रीट व्यूज इमेज अगस्त 2022 की है, न कि हाल-फिलहाल की और वहां कुछ दुकानें अब बदल चुकी हैं.

वायरल वीडियो में दिख रही जगह का पता लगने के बाद हमने आजतक के देहरादून संवाददाता सागर शर्मा  से बात की. सागर ने हमें बताया कि ये घटना अगस्त, 2024 की है और वीडियो में सीट कवर काटते दिख रहे व्यक्ति का नाम धीरज अग्रवाल है. रायपुर थाना इंचार्ज प्रदीप नेगी ने भी आजतक से इस बात की पुष्टि की है कि ये मामला रायपुर थानाक्षेत्र, देहरादून का है.

सीट कवर काटने वाले शख्स ने क्या बताया?  

Advertisement

हमने इस बारे में धीरज अग्रवाल से भी बातचीत की. उन्होंने आजतक को बताया कि वो देहरादून में एक कोचिंग सेंटर चलाते हैं और ये घटना 5 अगस्त, 2024 की है.  धीरज ने बताया, "देहरादून के नेहरूग्राम स्थित मेरे कोचिंग सेंटर के पास एक पब्लिक पार्किंग है. वहां लोग सुबह अपनी गाड़ियां खड़ी कर के पूरे दिन के लिए गायब हो जाते थे. आसपास के दुकानदारों ने कई बार उन्हें मना किया, पर वो नहीं माने. उन्हें सबक सिखाने के लिए हमने ऐसा किया लेकिन किसी ने हमारा वीडियो बना लिया था जो वायरल हो गया. उनका कहना था कि ये मामला पुलिस तक भी पहुंचा था. 

धीरज ने हमें इस पूरे मामले से संबंधित अपने बयान का एक वीडियो भी भेजा. इसे नीचे देखा जा सकता है.

साफ है, देहरादून निवासी धीरज का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए उन्हें मुस्लिम पंचरवाला बताया जा रहा है, जो पूरी तरह गलत है.

---- समाप्त ----
(इनपुट: सत्यम तिवारी) 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement