फैक्ट चेक: पिता पर बलात्कार का आरोप लगा रही कश्मीर की लड़की का पुराना वीडियो UP का बताकर वायरल

हिजाब पहने हुए एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें ये लड़की कहती है कि उसके चाचा ने जोर-जबर्दस्ती करके अपनी बेटी की शादी कर दी और अब चाचा की देखादेखी उसके पिता भी उसके साथ ऐसा ही कर रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये लड़की उत्तर प्रदेश की है. जबकि इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये कश्मीर में साल 2019 में हुई एक घटना का वीडियो है. इसका उत्तर प्रदेश से कुछ लेना-देना नहीं है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उत्तर प्रदेश की एक लड़की अपने पिता पर बलात्कार का आरोप लगा रही है.
सच्चाई
ये वीडियो कश्मीर में रहने वाली एक लड़की का है जिसने साल 2019 में अपने पिता पर बलात्कार का आरोप लगाया था.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

अपनी आपबीती सुनाती हुई एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. हिजाब पहने हुए ये लड़की कहती है कि उसके चाचा ने जोर-जबर्दस्ती करके अपनी बेटी की शादी कर दी. और अब चाचा की देखादेखी उसके पिता भी उसके साथ ऐसा ही कर रहे हैं.  इस वीडियो को शेयर करते हुए कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं कि ये यूपी की एक ऐसी लड़की है जिसने अपने पिता पर बलात्कार का आरोप लगाया है.

Advertisement

वीडियो में लड़की बताती है कि उसके चाचा ने उसकी बड़ी बहन को पुलिस के नाम पर धमकाया तो उसने जहर खा लिया. 

कुछ लोग इसे शेयर करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, 'बड़े भाईजान अय्यूब कुरेशी से प्रेरित होकर छोटे भाईजान ने भी की अपनी बेटी के बिस्तर में घुसने की कोशिश. बेटी ने पहली दफा माफ किया, दूसरी दफा किया तो लड़की पहुंची थाने. परिवार से मिल रही सर तन से जुदा की धमकी. योगी बचाएं इसकी जान कि मोहतरमा मुल्लों में फस गई.'  

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये कश्मीर में साल 2019 में हुई एक घटना का वीडियो है. इसका उत्तर प्रदेश से कुछ लेना-देना नहीं है. 

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को यांडेक्स पर रिवर्स सर्च करने पर हमें कुछ यूट्यूब चैनलों पर इस वीडियो का लंबा वर्जन मिला. वीडियो में करीब चार मिनट बाद ये लड़की बताती है कि वो अरगाम के एक स्कूल में पढ़ती है. अरगाम, कश्मीर के बांदीपोरा जिले का एक गांव है.  

 
इस जानकारी की मदद से हमें 'द ट्रिब्यून' की अप्रैल 2019 की एक रिपोर्ट मिली. ये खबर एक लड़की के खुदखुशी करने के बारे में है जिसके पिता ने कई बार उसका बलात्कार किया था. इसमें लड़की की छोटी बहन के हवाले से लिखा गया है कि उसके चाचा अपनी बेटियों के साथ जोर-जबरदस्ती करते थे जिसे देखकर उसके पिता ने भी ऐसा करना शुरू कर दिया.
 
'न्यूज 18' की रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में बांदीपोरा के एसएसपी राहुल मलिक ने एफआईआर दर्ज कर तहकीकात करने की बात कही थी. इसकी मदद से हमें डिस्ट्रिक्ट पुलिस बांदीपोरा मीडिया सेंटर के फेसबुक पेज पर अप्रैल 2019 का वीडियो मिला. इसमें मलिक कहते हैं कि बांदीपोरा में लड़की के जहर खाकर खुदखुशी करने के मामले में एक स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है. मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता के भाइयों से पूछताछ की गई है.
 
 
न्यूज एजेंसी 'एएनआई' ने भी इस घटना के बारे में 13 अप्रैल 2019 को ट्वीट करते हुए लिखा था कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसके अलावा इंडियन एक्सप्रेस, एनडीटीवी समेत कई कश्मीरी न्यूज वेबसाइट्स ने इस मामले को लेकर अप्रैल 2019 में रिपोर्ट्स छापी थीं.
 
15 अप्रैल 2019 के एक फेसबुक पोस्ट में बांदीपोर में हुए एक प्रोटेस्ट का फोटो मौजूद है. इसमें महिलाओं को इस मामले की पीड़ित लड़कियों के लिए न्याय की मांग करने वाले पोस्टर पकड़े देखा जा सकता है. 

साफ है, कश्मीर में हुई एक घटना का चार साल पुराना वीडियो यूपी में हुई घटना का बता कर शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

(रिपोर्ट: संजना सक्सेना)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement