फैक्ट चेक: श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के निधन की खबर झूठी है, जानिये इस तस्वीर की सच्चाई

सोशल मीडिया पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की मौत की कथित खबर जमकर वायरल हो रही है. ऐसा कहने वाले लोग सबूत के तौर पर एक तस्वीर शेयर कर रहें हैं. इस तस्वीर में पीएम मोदी किसी अस्पताल में बिस्तर पर लेटे एक भगवाधारी संत को हाथ जोड़ कर प्रणाम करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दावे का आजतक की टीम ने फैक्ट चेक किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष, महंत नृत्य गोपाल दास का निधन हो गया है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं.  
सच्चाई
खबर लिखे जाने तक महंत नृत्य गोपाल दास अयोध्या में सही सलामत हैं. ये तस्वीर इसी साल मार्च की है जब कोलकाता के अस्पताल में पीएम मोदी, बीमार चल रहे रामकृष्ण मिशन के तत्कालीन अध्यक्ष को देखने गए थे.

ऋद्धीश दत्ता

  • कोलकाता ,
  • 02 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की मौत की कथित खबर जमकर वायरल हो रही है. ऐसा कहने वाले लोग सबूत के तौर पर एक तस्वीर शेयर कर रहें हैं.

इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसी अस्पताल में बिस्तर पर लेटे एक भगवाधारी संत को हाथ जोड़ कर प्रणाम करते हुए देखा जा सकता है. तस्वीर को शेयर करते हुए कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि नृत्य गोपाल दास का निधन हो गया है और पीएम मोदी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं.

Advertisement

मिसाल के तौर पर, इस तस्वीर को शेयर करते हुए कुछ लोगों ने फेसबुक पर लिखा, "अत्यंत दुखद, श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास.... ली अंतिम साँस. ॐ शांति ॐ शांति."

ये पोस्ट इसी तरह के कैप्शंस के साथ एक्स पर भी खूब शेयर किया जा रहा है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि महंत नृत्य गोपालदास के निधन का दावा बेबुनियाद है. ये तस्वीर इसी साल मार्च की है जब कोलकाता में पीएम मोदी, रामकृष्ण मिशन के तत्कालीन अध्यक्ष को देखने गए थे.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास के कथित निधन के बारे में कीवर्ड सर्च करने पर हमें 'जागरण' की एक न्यूज रिपोर्ट मिली. 1 अक्टूबर, 2024 को छपी इस रिपोर्ट में ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी के हवाले से बताया गया है कि उनके निधन की बात सिर्फ एक अफवाह है.

Advertisement

'एबीपी न्यूज' में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते कई दिनों से महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत ठीक नहीं थी. इसके चलते उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया था. इलाज के बाद जब उनकी हालत बेहतर हुई तो उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.

एबीपी की खबर के अनुसार, इस संदर्भ में मणिराम दास छावनी के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा है कि नृत्य गोपाल दास जी की तबीयत में सुधार आया है और पिछले एक हफ्ते से वो अयोध्या में हैं. नृत्य गोपाल दास, मणिराम दास छावनी में ही रहते हैं.

इस बारे के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के आधिकारिक एक्स हैंडल से भी 1 अक्टूबर को बयान जारी किया गया. इसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि इस तरह की झूठी खबरें "समाज में भ्रांति और चिंता का कारण बन रही है."

वायरल फोटो की क्या कहानी है?

जब हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया, तो ये हमें 6 मार्च को छपी 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक न्यूज रिपोर्ट में मिली. रिपोर्ट में बताया गया है कि पीएम मोदी अपनी कोलकाता यात्रा के दौरान रामकृष्ण मिशन और रामकृष्ण मठ के तत्कालीन अध्यक्ष, स्वामी स्मरानंद जी महाराज को अस्पताल में देखने गए थे. उस वक्त वो काफी बीमार चल रहे थे. इसके कुछ ही दिन बाद, 26 मार्च को उनका निधन हो गया था.

Advertisement

5 मार्च, 2024 को पीएम मोदी ने खुद अपने एक्स हैंडल पर इन तस्वीरों को शेयर किया था. प्रधानमंत्री की आधिकारिक वेबसाइट पर भी ये खबर देखी जा सकती है.

साफ है, रामकृष्ण मठ के दिवंगत अध्यक्ष स्वामी स्मरानंद जी महाराज की एक पुरानी तस्वीर शेयर करके महंत नृत्य गोपाल दास के निधन का बेबुनियाद दावा किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement