फैक्ट चेक: नेपाल के Gen-Z प्रोटेस्ट की तर्ज पर भारत में भी हुआ ये विरोध प्रदर्शन? नहीं, ये वीडियो 2021 का है

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो हो रहा है, जिसमें पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प होती हुई नजर आ रही है, दावा किया जा रहा है कि ये हाल ही में नेपाल के Gen-Z प्रोटेस्ट की तर्ज पर भारत में हुआ विरोध प्रदर्शन का वीडियो है. इस वायरल वीडियो का आजतक की टीम ने फैक्ट चेक किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो नेपाल के Gen-Z प्रोटेस्ट की तर्ज पर भारत में हाल ही में हुए विरोध प्रदर्शन का है.
सच्चाई
जुलाई 2021 का ये वीडियो प्रयागराज में सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज का है.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने 15 सितंबर को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए तीन मंत्रियों को शामिल किया. ओमप्रकाश अर्याल, रामेश्वर खनाल और कुलमान घीसिंग ने मंत्री पद की शपथ ली.

इस बीच सफेद कुर्ता और लाल टोपी पहने कुछ लोगों पर पुलिस लाठीचार्ज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में किसी सड़क पर बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस वालों और कुछ लोगों के बीच झड़प देखी जा सकती है. वीडियो किसी प्रदर्शन के दौरान का लग रहा है. लाल टोपी के चलते कई लोग पिट रहे लोगों को समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता समझ रहे हैं.

Advertisement

वायरल वीडियो को हाल-फिलहाल का बताते हुए कुछ लोगों का कहना है कि लाल टोपी पहने हुए ये लोग नेपाल के Gen-Z प्रोटेस्ट की तर्ज पर भारत में विरोध प्रदर्शन करने निकले थे लेकिन पुलिस ने इनकी पिटाई कर इसे नाकाम कर दिया. वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “लाल टोपी चले थे नेपाल बनाने, क्या हश्र हुआ खुद देख लीजिए.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

हालांकि, आजतक फैक्ट ने पाया कि ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है. जुलाई 2021 का ये वीडियो प्रयागराज में सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज का है.

कैसे पता की सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 2021 के एक एक्स पोस्ट में मिला. इतनी बात तो यहीं साफ हो जाती है कि वीडियो कम से कम 4 साल पुराना है.

समाजवादी पार्टी के एक्स अकाउंट से भी ये वीडियो 3 जुलाई, 2021 को शेयर किया गया था. वीडियो के साथ दी गई जानकारी में इसे प्रयागराज में सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज से संबंधित बताया गया है. 

Advertisement

इस जानकारी के साथ सर्च करने पर हमें नवभारत टाइम्स की 3 जुलाई, 2021 की एक न्यूज रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो को देखा जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने इन पर लाठीचार्ज कर दिया.

दरअसल, समाजवादी पार्टी ने 2021 में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. सपा के मुताबिक चुनाव में गड़बड़ी का विरोध करने पर प्रयागराज, लखनऊ, प्रतापगढ़ और कौशांबी समेत कई जिलों में पुलिस ने उनके कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया था.

साफ है कि सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के पुराने वीडियो को हाल-फिलहाल में हुए विरोध प्रदर्शन का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement