फैक्ट चेक: बांध से निकलते बेहिसाब पानी का ये वीडियो नेपाल का नहीं, दक्षिण अमेरिका का है

नेपाल में बाढ़ के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग दावा कर रहे हैं कि नेपाल बैराज के 56 फाटक खोल दिए गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बैराज से पानी का ओवरफ्लो हो रहा है. आजतक फैक्ट चेकिंग ने पाया कि ये वीडियो नेपाल का नहीं है और आधे सच के साथ वीडियो शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो नेपाल के कोसी बैराज का है, जिसके 56 गेटों से हाल ही में पानी छोड़ा गया है.
सच्चाई
ये दक्षिण अमेरिका के Yacyretá डैम का एक पुराना वीडियो है.

संजना सक्सेना

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन के चलते अब तक 200 लोगों की मौत हो चुकी है. इस तबाही का असर भारत पर भी पड़ रहा है, क्योंकि नेपाल ने कोसी बैराज के सभी 56 गेट खोल दिए हैं, जिससे बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बांध का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसे कोसी बैराज का हालिया दृश्य बताया जा रहा है. वीडियो में बांध के फाटक से ढेर सारा पानी निकलने के बावजूद, बांध की दूसरी ओर से पानी ओवरफ्लो होकर आ रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “नेपाल बैराज का 56 फाटक खोल दिया गया है.”

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो नेपाल का है ही नहीं. दरअसल, ये दक्षिण अमेरिका के Yacyretá डैम का एक पुराना वीडियो है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 10 मई, 2019 के एक फेसबुक पोस्ट में मिला. यहां, इसे शेयर करते हुए Yacyretá डैम के बारे में जानकारी दी गई है. Yacyretá डैम, दक्षिण अमेरिका के दो देशों - पैराग्वे और अर्जेंटीना के बीच बहने वाली Paraná नदी पर बना है.

मई 2019 के इस फेसबुक पोस्ट में बताया गया है कि Yacyretá डैम के गेट फिलहाल बंद हैं, क्योंकि Paraná नदी 15,200 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड की गति से बह रही है. साथ ही, यहां लिखा है कि Yacyretá डैम के गेट तब खोले जाते हैं, जब नदी 24,000 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड की गति को पार कर जाए.  

Advertisement

इसके बाद हमें ‘Entidad Binacional Yacyretá’ नाम के एक फेसबुक पेज पर 11 मई, 2019 का एक पोस्ट मिला. Yacyretá डैम की देख-रेख का काम सरकार ने इसी कंपनी को दे रखा है. उनके फेसबुक पोस्ट में भी यही जानकारी दी गई है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो Yacyretá बांध का ही है, लेकिन कुछ साल पुराना है. इसके साथ ही, इस पोस्ट में बांध का एक नया वीडियो भी शेयर किया गया था, जो उसी वक्त शूट किया गया था. इस वीडियो में डैम के गेट बंद थे.  

इसके बाद हमने गूगल मैप्स पर मौजूद Yacyretá डैम की तस्वीर के साथ वायरल वीडियो की तुलना की. ऐसा करने पर साफ हो जाता है कि ये वीडियो Yacyretá डैम का ही है.

बता दें कि साल 202320182015, 2014और 2013 में Yacyretá बांध के फाटक खोले जाने की खबरें छपी थीं. वायरल वीडियो किस साल का है, हम स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं कर सकते. लेकिन, इतनी बात साफ है कि ये वीडियो नेपाल का नहीं है.  

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement