फैक्ट चेक: ब्लूटूथ ईयरफोन की वजह से नहीं लगा इस आदमी को करंट, असल वजह ये है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल कर दावा किया जा रहा है कि हाईटेंशन तारों के पास खड़ा ये व्यक्ति ब्लूटूथ ईयरफोन लगाने की वजह से करंट की चपेट में आ गया. आज तक की फैक्ट चेक टीम ने जब इस दावे की पड़ताल की तो सच्चाई कुछ और ही निकली.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
हाईटेंशन तारों के पास खड़ा ये व्यक्ति ब्लूटूथ ईयरफोन लगाने की वजह से करंट की चपेट में आ गया.
सच्चाई
ये व्यक्ति करंट की चपेट में इसलिए आया था क्योंकि उसके ऊपर हाई वोल्टेज तार गिर गया था.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

रेलवे प्लैटफॉर्म पर खड़े एक व्यक्ति के अचानक पटरियों पर गिर जाने का डराने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है.

दरअसल, ये एक सीसीटीवी फुटेज है जिसमें एक व्यक्ति, एक दूसरे शख्स से बातचीत करता नजर आता है. अचानक ही उसके शरीर पर आग की लपटें जैसा कुछ दिखता है और वो धड़ाम से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर जाता है. ये देखकर उसके पास खड़ा दूसरा व्यक्ति तेजी से भाग जाता है.

Advertisement

कुछ लोगों का कहना है कि ये व्यक्ति ब्लूटूथ ईयरफोन लगाकर हाईटेंशन लाइन के पास खड़ा था और इंटरनेट ऑन होते ही उसका फोन हाईटेंशन लाइन से कनेक्ट हो गया जिसके चलते उसे करंट लग गया.

ऐसा कहते हुए लोग चेतावनी दे रहे हैं कि रेलवे प्लैटफॉर्म पर ब्लूटूथ ईयरफोन नहीं इस्तेमाल करना चाहिए.

एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "मोबाइल के ईयर फोन में नेट एक्टिवेट होते ही ट्रेन में लगे हाईटेंशन केबल से करंट कान के रास्ते दिमाग तक पहुंचा और उसके बाद यह हुआ? So, रेलवे प्लेटफॉर्म पर ईयरफोन, ब्लूटूथ के इस्तेमाल से बचें और प्लेटफॉर्म पर 'ट्रेन ट्रैक के करीब" न खड़े हों.'

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस वीडियो में दिख रहे शख्स को करंट, हाईटेंशन लाइन के पास ब्लूटूथ ईयरफोन इस्तेमाल करने से नहीं लगा. दरअसल सुजान सिंह सरदार नामक इस व्यक्ति के ऊपर हाई वोल्टेज तार गिर गया था, जिस वजह से उन्हें करंट लगा था.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के बारे में कीवर्ड सर्च करने पर हमें इस घटना से संबंधित इंडिया टुडे की 8 दिसंबर, 2022 की रिपोर्ट मिली. यहां बताया गया है कि वीडियो में जिस व्यक्ति को करंट लगता है, वो रेलवे टीटीई सुजान सिंह सरदार हैं और ये घटना पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में हुई थी. दरअसल, उनके सिर पर एक हाई-वोल्टेज तार गिरने की वजह से उन्हें करंट लगा था.

खड़गपुर के डीआरएम मोहम्मद सुजात हाशमी ने उस वक्त इंडिया टुडे को बताया था, "हमें इस घटना का एकदम सटीक कारण नहीं पता, पर ऐसा लगता है कि सुजान सिंह को वहां किसी तार से चोट लगी.' साथ ही, उन्होंने अपने बयान में ये भी जोड़ा कि हो सकता है कि पक्षियों के मूवमेंट की वजह से ये तार गिर गया हो.  

इस हादसे के बाद सुजान सिंह को खड़गपुर रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

न्यूज18 और टाइम्स नाउ नवभारत की खबरों में भी यही बताया गया था कि ये हादसा, सुजान सिंह के ऊपर हाईटेंशन तार गिरने की वजह से हुआ.  

इस घटना से जुड़ी किसी भी न्यूज रिपोर्ट में ऐसा नहीं लिखा है कि ये घटना ब्लूटूथ ईयरफोन के इस्तेमाल के चलते हुई.

क्या ब्लूटूथ ईयरफोन के जरिये किसी को करंट लग सकता है?

Advertisement

किसी बिजली के तार में मौजूद करंट ब्लूटूथ के जरिये किसी व्यक्ति को अपनी चपेट में ले ले, ये बात तकनीकी रूप से असंभव है. 

इसकी मुख्य वजह ये है कि करंट को बहने के लिए तार जैसे किसी कंडक्टर की जरूरत होती है. जबकि ब्लूटूथ, '(रेडियो फ्रीक्वेंसी) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड' के जरिये काम करता है. ये आमतौर पर घरों में विभिन्न उपकरणों के बीच बिना किसी तार के (वायरलेस) कनेक्शन स्थापित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.  

इससे पहले साल 2023 में ये वीडियो मलयालम भाषा में भी इसी दावे के साथ वायरल हुआ था. उस वक्त भी हमने इसकी सच्चाई बताई थी.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement