फैक्ट चेक: जानें क्या है तेजस्वी यादव की लड़खड़ाती जुबान की कहानी

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि पत्रकारों के साथ तेजस्वी के इस वीडियो को स्लो-मोशन में शेयर किया जा रहा है, जिससे उनके बोल लड़खड़ाते हुए सुनाई दे रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में दिखता है कि तेजस्वी यादव ने शराब के नशे में धुत होकर पत्रकारों को संबोधित किया.
सच्चाई
पत्रकारों के साथ तेजस्वी के इस वीडियो को स्लो-मोशन में शेयर किया जा रहा है, जिससे उनके बोल लड़खड़ाते हुए सुनाई दे रहे हैं.

विकास भदौरिया

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो पत्रकारों से बात कर रहे हैं. वीडियो में तेजस्वी यादव लड़खड़ाती जुबान में पत्रकारों को संबोधित कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करने वालों की मानें तो तेजस्वी ने शराब के नशे में धुत होकर पत्रकारों को संबोधित किया.

Advertisement

 

 

वायरल वीडियो में तेजस्वी यादव कहते हैं, “देखिए, हम तो अभी लैंड किए हैं. लेकिन जिस तरह से विभागों का बंटवारा हुआ, ये प्रधानमंत्री का है कि वो किस को क्या विभाग देते हैं. काम किसी भी विभाग में होना चाहिए. लेकिन बिहार की वजह से आप प्रधानमंत्री बने, और मंत्रालय जब बिहार के लोगों को दिया गया तो कहीं न कहीं से झुनझुना जो है थमाया गया.”

 

ऐसे ही एक पोस्ट में वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा “राष्ट्रीय जनता दल का सड़क छाप नेता. झूम बराबर झूम शराबी.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि पत्रकारों के साथ तेजस्वी के इस वीडियो को स्लो-मोशन में शेयर किया जा रहा है, जिससे उनके बोल लड़खड़ाते हुए सुनाई दे रहे हैं.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर तेजस्वी के इस साक्षात्कार के कई वीडियो रिपोर्ट्स मिले. इस वीडियो को इन सभी जगहों पर 11 जून को अपलोड किया गया था.

 

 

 

वायरल वीडियो के उलट इन सभी वीडियो रिपोर्ट्स में तेजस्वी स्पष्ट रूप से अपनी बात रखते हुए सुनाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो के मुकाबले, इन सभी वीडियो की रफ्तार भी थोड़ी तेज है. इससे ये बात साफ हो गई कि वायरल वीडियो की रफ्तार को कम कर दिया गया है जिससे तेजस्वी की जुबान लड़खड़ाती हुई लग रही है. तेजस्वी का असल वीडियो आप नीचे देख सकते हैं.

 

हमें तेजस्वी के इस साक्षात्कार से जुड़ी कई न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं. ‘हिंदुस्तान’ की खबर के मुताबिक तेजस्वी तीसरी बार चुन कर आई मोदी सरकार पर मंत्रिमंडल आवंटन को लेकर तंज कस रहे थे कि जिस बिहार ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाया उसे मंत्रिमंडल बंटवारे में झुनझुना थमा दिया.

 

उन्होंने 10 जून 2024 को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट  पर वायरल वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार से चुने गए सांसदों को मंत्रिमंडल में जो विभाग दिए गए हैं वो महत्वपूर्ण नहीं हैं.

साफ है, तेजस्वी के वायरल वीडियो को स्लो मोशन में शेयर करके उनके नशे में होने का फर्जी दावा किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement