फैक्ट चेक: केन्या का वीडियो दिल्ली में बाढ़ से बचकर भाग रहे लोगों का बताकर वायरल

दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर बाढ़ से भागते लोगों का जो वीडियो वायरल हुआ, वह झूठा है. फैक्ट चेक में पाया गया कि वीडियो दिल्ली का नहीं बल्कि केन्या के जूजा में हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों का है. इसमें दिखाए गए बाढ़ के क्लिप्स भी पुराने हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
दिल्ली के इस वीडियो में यमुना में आई बाढ़ से बचकर भागते लोगों को देखा जा सकता है.
सच्चाई
ये वीडियो दिल्ली तो क्या भारत का ही नहीं है. जून 2025 का ये वीडियो केन्या में हुए विरोध प्रदर्शन का है.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. पानी घुसने के कारण निचले इलाकों को खाली भी कराया गया है. हालांकि, खबरों के मुताबिक, 5 सितंबर से यमुना का जलस्तर घट रहा है, लेकिन फिर भी खतरा अभी टला नहीं है.

इस बीच इंटरनेट पर दिल्ली का बताकर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें किसी मल्टी-लेन सड़क पर बड़ी संख्या में लोगों को भागते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के जरिए कहा जा रहा है कि यमुना में आई बाढ़ से दिल्ली के लोग भाग रहे हैं. 

Advertisement

वायरल वीडियो में सड़क पर भाग रहे लोगों के अलावा कुछ और क्लिप्स को भी देखा जा सकता है जिनमें अलग-अलग जगहों पर भयानक बाढ़ का तांडव नजर आ रहा है. 

लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि भागती भीड़ का ये वीडियो दिल्ली तो क्या भारत का ही नहीं है. ये केन्या में हुए एक विरोध प्रदर्शन का वीडियो है. इसके अलावा बाढ़ की क्लिप्स का भी दिल्ली से कोई संबंध नहीं है. 

कैसे पता की सच्चाई? 

वीडियो को गूगल लैंस से सर्च करने पर हमें ये एक यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां इसे 7 जुलाई को शेयर किया गया था. इससे एक बात साफ हो जाती है कि वीडियो पुराना है. इसका दिल्ली में यमुना के जलस्तर बढ़ने से कोई लेना-देना नहीं है. 

इस यूट्यूब वीडियो में एक टिकटॉक आईडी का वॉटरमार्क ‘@_isaac_izo_’ दिख रहा है. इस क्लू की मदद से हमें पता चला कि टिकटॉक पर इस वीडियो को 26 जून को शेयर किया गया था. वीडियो के साथ कैप्शन में सिर्फ इतनी जानकारी दी गई है कि ये किसी विरोध प्रदर्शन का वीडियो है. 

Advertisement

पोस्ट के कमेंट्स में एक यूजर ने लिखा है कि ये केन्या के जूजा का वीडियो है. हमें 25 जून की कई वीडियो रिपोर्ट्स भी मिलीं जिनमें बताया गया है कि जूजा में उस समय हिंसक प्रर्दशन हुए थे.

उस वक्त सोशल मीडिया पर भी जूजा का बताकर प्रर्दशन के कई वीडियो वायरल हुए थे. इन वीडियो में जो जगह दिख रही है वो वायरल वीडियो से काफी मिलती-जुलती है. एक पोस्ट में इस जगह को जूजा पुलिस स्टेशन के पास का बताया गया है.

इन जानकारियों के आधार पर हमने वायरल वीडियो वाली जगह को गूगल स्ट्रीट व्यू पर ढूंढने की कोशिश की. हमें वो मल्टी-लेन सड़क मिल गई जहां वीडियो में लोग भागते हुए दिख रहे हैं.

 

इससे ये स्पष्ट हो जाता है कि वीडियो केन्या का है. दरअसल उस समय केन्या में बड़े स्तर पर सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए थे. इसमें बड़ी संख्या में केन्या के युवा शामिल हुए थे इसलिए इसे जेनजी (Gen Z)  प्रोटेस्ट नाम दिया गया था.

प्रदर्शन की शुरुआत 2024 में हुई थी जब केन्या सरकार एक फाइनेंस बिल लाई थी. इस बिल में टैक्स में बढ़ोतरी की बात कही गई थी. इससे केन्या की जनता नाराज हो गई थी और लोग सड़कों पर उतर आए थे. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों से झड़प में कई प्रदर्शनकारियों की मौत भी हो गई थी. 

Advertisement

इसी की याद में एक साल बाद फिर से केन्या में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन शुरू हो गए थे और इसी दौरान वहां एक टीचर और ब्लॉगर की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. 

ये टीचर केन्या के मुद्दों पर मुखर होकर आवाज उठाते थे. उनकी मौत ने इस प्रदर्शन को भड़का दिया था और केन्या की राजधानी नायरोबी में हिंसा फैल गई थी. झड़प में कई लोगों की जान चली गई थी.

इसके अलावा, वायरल वीडियो में बाढ़ के जो क्लिप्स दिखाए गए हैं वो भी महीनों पुराने हैं. एक भी क्लिप का इस साल यमुना में बढ़े जलस्तर से कोई लेना-देना नहीं है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement