फैक्ट चेक: कथा सुनाते हुए आपत्तिजनक बयान देने वाले ये कथावाचक इटावा के मुकुट मणि नहीं, कोई और हैं

सोशल मीडिया पर भगवान हनुमान पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाला जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसका इटावा केस से कोई संबंध नहीं है. जांच में सामने आया कि वीडियो में दिख रहा कथावाचक सीतापुर के हेमराज सिंह यादव हैं, न कि इटावा वाले मुकुट मणि यादव. दोनों कथावाचक अलग-अलग हैं और गलत जानकारी फैलाई जा रही है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इस वीडियो में इटावा के कथावाचक मुकुट मणि यादव को कथा करते वक्त आपत्तिजनक बयान देते हुए देखा जा सकता है.
सच्चाई
वायरल वीडियो वाले कथावाचक सीतापुर के हेमराज सिंह यादव हैं. उनका इटावा वाले मामले से कोई लेना-देना नहीं है.

संजना सक्सेना

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के इटावा में कथावाचक मुकुट मणि यादव और संत सिंह यादव से बदसलूकी का मामला आजकल काफी चर्चा में है. कथावचकों का कहना है कि यादव जाति से होने की वजह से ऊंची जाति के लोगों ने उनके सिर मुड़वाकर उनके साथ मारपीट की. वहीं, भागवत कथा में शामिल रही एक महिला का कहना है कि कथावाचक ने उसके साथ अभद्रता की थी, जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने ये कदम उठाया. ये भी कहा जा रहा है कि कथावाचक ने पहले खुद को ब्राह्मण बताकर लोगों से झूठ बोला था. फिलहाल, मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

अब सोशल मीडिया पर भगवान हनुमान पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते कथावाचक का एक वीडियो वायरल हो गया है. लोगों की मानें तो ये कथावाचक मुकुट मणि यादव है, जिनके साथ इटावा में बदसलूकी हुई थी. लोग वीडियो शेयर करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की आलोचना भी कर रहे हैं, क्योंकि अखिलेश ने इटावा मामले में पीड़ित कथावाचकों को सम्मानित करते हुए आर्थिक सहायता प्रदान की थी. 

वायरल वीडियो शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, “#सदी के #महान_कथावाचक मुकुट मणि अग्निहोत्री उर्फ़ मुकुट मणि यादव उर्फ़ मुकुट सिंह जाटव उर्फ़ मुकुट सिंह कठेरिया से हनुमान जी के बारे में सुनिए। हनुमान जी कुत्तन की माफिक फिर रहे थे”. 

बता दें कि कथावाचक मुकुट मणि के दो आधार कार्ड सामने आए हैं, जिनमें से एक में उनका नाम मुकुट मणि अग्निहोत्री, तो दूसरे में मुकुट सिंह लिखा हुआ है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो वाले कथावाचक सीतापुर के हेमराज सिंह यादव हैं. उनका इटावा वाले मामले से कोई लेना-देना नहीं है. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो पर ‘RV Videos’ का लोगो लगा हुआ है. इसके बारे में सर्च करने पर हमें इस नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला. इस चैनल पर हेमराज सिंह यादव नाम के एक कथावाचक के कई वीडियो अपलोड किये गए हैं. ये वही शख्स हैं जो वायरल वीडियो में कथा सुनाते वक्त अभद्र टिप्पणी करते हुए दिखाई दिए दे रहे हैं. 

वायरल वीडियो में कथावचक ने पीले कपड़े पहने हैं, और बैकग्राउंड में भी पीले पर्दे नजर आ रहे हैं. ‘RV Videos’ यूट्यूब चैनल पर हमें 26 अप्रैल, 2022 का एक वीडियो मिला. इसमें कथावाचक हेमराज के कपड़े और स्टेज की सजावट वायरल वीडियो से पूरी तरह मेल खाती है. 

हमें इस चैनल पर हेमराज के और भी कई वीडियो मिले, जिन्हें देखकर साफ पता चलता है कि वायरल वीडियो वाले कथावाचक वही हैं. हेमराज के फेसबुक अकाउंट के मुताबिक वो यूपी के सीतापुर के रहने वाले हैं. 

हेमराज की तस्वीर की इटावा के मुकुट मणि यादव की फोटो से तुलना करने पर भी साफ पता चलता है कि वो दोनों अलग-अलग कथावाचक हैं. 

साफ है, सीतापुर के एक कथावाचक के आपत्तिजनक वीडियो को इटावा वाले मामले से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. 

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement