कैसे एक झूठ छुपाने के चक्कर में ज्योति बन गईं स्पेन में तैनात फर्जी IFS अफसर
सोशल मीडिया पर एक कथित फर्जी आईएफएस ज्योति मिश्रा की कहानी को लेकर हंगामा मचा हुआ है. आरोप है कि ज्योति ‘मिश्रा’ ने अनुसूचित जाति की आरक्षित सीट से यूपीएससी की परीक्षा पास की. आज तक ने ज्योति से बात की और जानी इस मामले की सच्चाई.
फैक्ट चेक.
विकास भदौरिया / बालकृष्ण